WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bondada Engineering Share Price: 1 साल में दिया 2000% का रिटर्न, मार्केट एक्सपर्ट ने दी Buy की सलाह

Bondada Engineering Share Price: बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड का पिछले साल आईपीओ आया था और यह स्टॉक ₹75 पर लिस्ट हुआ था और अब 3444 रुपए पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 2000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि आगे यह स्टॉक शानदार रिटर्न देने वाला है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

Bondada Engineering News in Hindi

लगातार 12 दिनों से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार रोजाना थोड़ी-थोडी बढ़त के साथ नए हाई पर पहुंच गया है। लेकिन बीएसई पर एसएमई इंडेक्स भी चर्चा में है। इस बीच कुछ लिस्टेड कंपनियों में दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है। ऐसी ही लिस्टेड एक कंपनी के बारे में आज हमेशा आर्टिकल में जानेंगे जिसमें पिछले 1 साल में निवेशकों को 2000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

बोंडाड़ा इंजीनियरिंग कंपनी का मार्केट कैप 7442 करोड़ रुपए है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। इस पावर कंपनी के स्टॉक में 63.33 प्रतिशत प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 36% रिटेल निवेशकों की और 1 प्रतिशत विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

Bondada Engineering Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट ने बोंडाडा इंजीनियरिंग के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 3550 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।

CG Power Share Price: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा ये पावर स्टॉक, जान लें टारगेट प्राइस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bondada Engineering Share Price

बोंडाड़ा इंजीनियरिंग का शेयर शुक्रवार को 25.30 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3444.95 पर बंद हुआ है। कंपनी का 52 वीक हाई 3,770 रुपए और 52 वीक लो 148 रुपए रहा है।

बोंडाड़ा इंजीनियरिंग के आईपीओ का लिस्टिंग के एक साल के बाद का सफर हैरान करने वाला है। यह आईपीओ 18 अगस्त 2024 से 22 अगस्त 2024 तक खुला था और उस वक्त इसका प्राइस ₹75 था। यह आईपीओ 30 अगस्त को 142 रुपए पर लिस्ट हुआ था, परन्तु इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि ₹75 वाला आईपीओ आज ₹34 पर कारोबार कर रहा है।

Bondada Engineering Share Price History

बोंडाड़ा इंजीनियरिंग के स्टॉक ने पिछले हफ्ते एक प्रतिशत पिछले 1 महीने में 16% और 1 साल में 2,092% का शानदार रिटर्न दिया है।

Bondada Engineering Ltd के बारे में

Bondada Engineering टेलीकॉम इंफ़्रा टावर मैनेजमेंट में कारोबार करती है. इसके साथ ही ये सोलर पावर प्लांट के EPC में भी काम करती है. कंपनी के पास BSNl, Indus Towers, Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea जैसे बड़े क्लाइंट्स हैं. साथ ही ये सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के लिए सोलर ऑर्डर भी पूरे करते हैं. कंपनी का ऑर्डर बुक भी बहुत मजबूत है.

Zee Business से बातचीत में कंपनी चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर Dr. Bondada Raghavendra Rao और CFO, Director Baratam Satyanarayana ने बताया कि कंपनी के पास मजबूत 3,500 करोड़ की ऑर्डर बुक है. अभी कंपनी को BSNL से रिमोट लोकेशंस पर काम करने के लिए 990Cr का बड़ा ऑर्डर मिला है. अगले 18 महीनों में 2900 करोड़ का ऑर्डर पूरा करना है.

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

x

Leave a Comment