WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कमाई करने का अच्छा मौका, आज खुल गया है Brisk Technovision IPO, जानिए पूरी डिटेल्स

Brisk Technovision IPO: ब्रिस्क टेक्नोविजन का आईपीओ आज यानी की 23 जनवरी को खुल गया है और यह 25 जनवरी को बंद होगा। ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ 12.48 करोड़ रुपए का निश्चित मूल्य वाला इश्यू है। इस आर्टिकल में हम ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ के बारे में हम विस्तार से जानेंगे।

Brisk Technovision IPO

कंपनियों को आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी ब्रिस्क टेक्नोविजन का आईपीओ आज यानी की 23 जनवरी, 2024 को खुल गया है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 25 जनवरी 2024 तक निवेश करने का मौका है। 12 करोड़ रुपए का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है यानी कि इसके तहत कोई भी नया शेयर जारी नहीं होगा। इसके शेयर BSE के SME प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध होंगे।

Brisk Technovision IPO price band

ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ का प्राइस बैंड 156 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का 50% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार केफिन टेक है। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 8 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। क्योंकि यह इशू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है तो इसके जरिए जो पैसे मिलेंगे, वह शेयर बेचने वाले शेरहोल्डर्स को मिलेंगे और कंपनी को कुछ नहीं मिलेगा। 

read more

Stock Market: 24 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Nova Agritech IPO: अभी बाकी है 2 दिन, आज खुला है ये आईपीओ, जानिए निवेश करें या नहीं?

Brisk Technovision IPO Lot Size

ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 800 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग

ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ के लिए आवंटन सोमवार, 29 जनवरी, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ की लिस्टिंग बुधवार, 31 दिसंबर, 2024 को तय की गई है। यह आईपीओ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के SME प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Brisk Technovision IPO GMP

ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ की ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर कोई हलचल नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

सन कैपिटल एडवाइजरी इस इश्यू के प्रमुख प्रबंधक के रूप में कार्य कर रही है और केफीन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है।

Brisk Technovision Ltd के बारे में

ब्रिस्क टेक्नोविजन कंपनी की शुरुआत सन् 2007 में हुई थी। यह कंपनी आईटी सर्विसेज उपलब्ध करवाती है। यह कंपनियों को सर्वर, डेस्कटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और लैपटॉप इत्यादि को थर्ड पार्टी हार्डवेयर के रूप में उपलब्ध कराती है। इसके अलावा यह कंपनी डाटा सेंटर्स, एंटरप्राइजेज, नेटवर्किंग मैनेजमेंट, ईमेल मैनेजमेंट, सिस्टम इंटीग्रेशन और सिस्टम मेंटेनेंस जैसी सेवाएं भी प्रदान करती है। नवंबर 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से इसके 119 एंप्लाॅयीज है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 14.51 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 1.10 करोड़ रुपए और फिर अगले वित्त वर्ष 2023 में 1.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। अब इस वित्त वर्ष की बात करें तो पिछली छमाही अप्रैल सितंबर 2023 में कंपनी को 1.52 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

Disclaimer

भारत टाइम्स पर केवल Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

read more

Ram Mandir pran pratistha: 500 साल का इंतजार हुआ खत्म, आज अयोध्या में आ रहे हैं भगवान श्री राम

500 Rupee Note: लाल किले की जगह राम मंदिर की तस्वीर के साथ RBI जारी कर रहा ₹500 के नए सीरीज वाले नोट!

Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई

x

Leave a Comment