Britannia Industries Share Price Target: ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर आज 5601 पर कारोबार कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर ₹10000 तक जा सकता है. यानी कि आने वाले 2 साल में आपका पैसा डबल हो सकता है. आइये इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं.
Britannia Industries News Today
जैसे कि हम सभी जानते है की 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेगी और बजट से बाजार को भी काफी उम्मीदें हैं. बजट को लेकर निवेशकों की नजरे शेयर बाजार पर टिकी हुई है. बजट से पहले कई ऐसे शेयर हैं जो निवेश को दमदार रिटर्न दे सकते हैं.
इनमें कई स्टॉक अच्छी कीमत पर मिल रहे हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आपके बजट में एक सस्ता शेयर चुनाव है. उन्होंने बजट से पहले Britannia Industries में खरीददारी की सलाह दी है. यह शेयर अगले बजट तक 9200 रुपए तक जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर को 12 से 18 महीनों के लिए आपको पोर्टफोलियो में रखना होगा।
Britannia Industries Share Price Target
जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, अनिल सिंघवी ने ब्रिटानिया इंडस्टरीज के स्टॉक को आपके बजट में सस्ते शेयर के रूप में चुना है. इस शेयर के लिए 12 से 18 महीने का टारगेट रखना होगा। 6750 का 12 महीने के लिए टारगेट है. 18 महीने का टारगेट 7950 रुपए हैं, और अगला टारगेट 9200 का रखना है. यह शेयर ₹10000 तक भी जा सकता है. यह स्टॉक अगले 2 साल में मौजूदा भाव से डबल होने की ताकत रखता है.
Man Industries Share Price: कंपनी को मिला इतिहास का सबसे बड़ा ऑर्डर,रखें नजर
Britannia Industries Share Price
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर आज 9 जुलाई को 5606 रुपए पर कारोबार कर रहा है. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का 52 वीक लो 4,347 रुपए और 52 वीक हाई 5,725 रुपए है. Britannia Industries Share Price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा।
Britannia Industries के बारे में
Britannia Industries की स्थापना 1892 में हुई थी. यह भारत की एक बहुराष्ट्रीय खाद्य उत्पाद कंपनी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, कंपनी का ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड है. ब्रांड वैल्यू बेहतर है. मार्केट शेयर अच्छा है. इस शेयर को लेकर कई नए ट्रिगर हैं.
पहला, रॉ मैटीरियल्स के दाम घट रहे हैं. जैसे कि पाम तेल, शुगर, आटे की कीमतों में 3-7 प्रतिशत घटे हैं. इस गिरावट से मार्जिन सुधरेंगे. दूसरा, प्रीमियम और गिफ्टिंग सेगमेंट में नए प्रोडक्ट्स से ग्रोथ आएगी. इसमें मार्जिन्स जबरदस्त है. इस सेगमेंट से कंपनी को ग्रोथ आएगी.
Stanley Lifestyles Share Price Target: अगले बजट तक ₹800 के पार जाएगा यह स्टॉक, रखे नजर
मार्केट गुरु का कहना है, तीसरा ट्रिगर मॉनसून अच्छा है. सरकार के रूरल फोकस से खपत बढ़ेगी. इसलिए Britannia Industries को कम रिस्क वाले शेयर की तरह मानकर खरीद सकते हैं. इस शेयर में हर 7 प्रतिशत की गिरावट पर SIP करें. साथ ही 2 साल का टारगेट बनाकर पोर्टफोलियो में रखें.
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।