WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Concor Share Price: अगले 1 साल में बंपर रिटर्न देगा ये PSU Stock

Concor Share Price: मार्केट एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए एक पीएसयू स्टॉक चुना है जो कि निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देगा। यह स्टॉक अपने मौजूदा भाव से 25% का रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

Concor News in hindi

उतार-चढ़ाव भरे बाजार में निवेश करने का अच्छा मौका है। चुनाव और बजट के बाद सरकारी शेयरों में अब फिर से तेजी देखने को मिली है। वहीं कुछ स्टॉक  में अभी नर्मी छाई हुई है। लेकिन, अगली तिमाहियों के लिए बढ़िया आउटलुक दिखाई दे रहा है। अगर आप भी लॉन्ग टर्म के लिए किसी स्टॉक की तलाश में थे तो यह आपके काम की खबर है। मार्केट एक्सपर्ट ने एक ऐसे पीएसयू स्टॉक के बारे में जानकारी दी है जो की लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के फंडामेंटल काफी शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 59,760 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.25% है। कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्टॉक में 55% हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है। 16% विदेशी निवेशकों की और 14% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

Concor Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। अभी कुछ हि समय पहले कंपनी ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जो की अनुमान से थोड़े कम है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टाॅक को 1 साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है। ब्रोकरेज फर्म ने Concor के लिए 1195 का टारगेट प्राइस बताया है और कहां है कि यह मौजूदा भाव से 25% का रिटर्न दे सकता है।

Transport Corp Share Price: गिरावट वाले बाजार में कमाई करने का अच्छा मौका, जाने टारगेट प्राइस!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Concor Share Price

कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का शेयर आज 23.35 अंक या 2.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 956.75 पर बंद हुआ है। इस पीएसयू स्टॉक का 52 वीक हाई 1180 रुपए और 52 वीक लो 645 रुपए रहा है।

कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 43%, 3 साल में 42% और 5 साल में 55% का रिटर्न दिया है।

concor q1 results 2024

काॅनकोर कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें 9.3% सालाना बढ़ोतरी के साथ 20.9 अरब रुपए का रेवेन्यू हासिल किया है। हालांकि यह तिमाही आधार पर 9.5% कम रही। कुल मिलाकर कंपनी का शुद्ध लाभ 4.6% बढ़कर 2.55 अरब रुपए हो गया है।

मैनेजमेंट ने भविष्य में 18% के वृद्धि का अनुमान लगाया है। जिसमें एक्सिम में 15% और घरेलू बाजार में 25% की वृद्धि शामिल है। वित्त वर्ष 2024 में काॅनकोर का कैपेक्स 7.5 बिलियन रुपए था और वित्त वर्ष 2025 में 6.1 बिलियन रुपए को पार करने की उम्मीद है। कंटेनर कॉरपोरेशन कंपनी शिपिंग कंटेनर की हैंडलिंग का काम करती है। कंपनी हर महीने 700 से 800 कंटेनर जोड़ रही है और 500 थोक सीमेंट टैंक कंटेनर का आर्डर दिया है, जो की तीसरी तिमाही से शुरू होगा।

Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

Disclaimer

Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

x

Leave a Comment