Deep Industries Share Price: स्मॉल कैप कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मार्केट खुलने पर रखे नजर

Deep Industries Share Price

Deep Industries Share Price: स्मॉल कैप कंपनी दीप इंडस्ट्रीज को महारत्न पीएसयू ONGC से 82 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी को 3 साल के अंदर पूरा करना है।

Deep Industries News

दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड को महारत्न PSU से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार दीप इंडस्ट्रीज कंपनी को महारत्न पीएसयू ONGC से 82 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट कंपनी को 3 वर्षों के अंदर पूरा करना है।

Deep Industries Order Book Details

रेगुलेटरी फाइलिंग में दीप इंडस्ट्रीज ने जानकारी दी है कि उसे महारत्न पीएसयू ONGC से 82 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। इस आर्डर के तहत उसे त्रिपुरा और राजमुंदरी में तीन-तीन साल के लिए 100 मीटर और 150 मेट्रिक टन ओवर रिंग हायरिंग का आर्डर मिला है।

Sati Poly Plast IPO: निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार, अभी भी बाकी है दो दिन

Deep Industries Share Price

Deep Industries का शेयर शुक्रवार को 3.05 अंक या 0.95% की गिरावट के साथ 318 रुपए पर बंद हुआ था। दीप इंडस्ट्रीज का 52 वीक हाई 338 रुपए और 52 वीक लो ₹200 रहा है।

Deep Industries Share Price History

स्मॉल कैप कंपनी Deep Industries ने दो हफ्तों में 10%, 6 महीने में 24% का रिटर्न दिया है। साल 2024 में अब तक शेयर ने 24%, पिछले 1 साल में 62%, 2 साल में 230 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन साल में 534% का रिटर्न दिया है।

Deep Industries Ltd के बारे में

दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना 1991 में हुई थी। यह कंपनी तेल और गैस सेक्टर सर्विसेज के बिजनेस में लगी हुई है। कंपनी वायु और कंप्रेस्ड गैस सर्विसेज, ड्रिलिंग और वर्क आवर सर्विसेज, गैस निर्जलीकरण सर्विसेज आदि प्रदान करती है। कंपनी एकीकृत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विसेज भी देती है।

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *