WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Defence Stocks To Buy: ये शेयर 3 महीने में देगा जबरदस्त रिटर्न, देखें Price Target

Defence Stocks To Buy: मार्केट एक्सपर्ट में अगले तीन महीनों के लिए Data Patterns के शेयर खरीदने की सलाह दी है. जिसके दिए टारगेट भी बताया गया है. इस शेयर का टारगेट प्राइस जानने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।

Defence Stocks To Buy

डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेक्टर की कंपनी डाटा पैटर्न के शेयर में ज़ी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज ने अगले 3 महीनो के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है. डाटा पैटर्न का शेयर आज 19 जून को 2993 रुपए पर बंद हुआ है.

यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर डिजाइन एंड डेवलपमेंट का काम करती है. यह रडार सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वायफेयर सूट, कम्युनिकेशन, स्मॉल सेटेलाइट्स सेगमेंट में काम करती है, यह कंपनी डिफेंस पीएसयू जैसे HAL, BEL और DRDO, ISRO  जैसे संस्थानों के साथ क्लाजली काम करती है.

Data Patterns Share Price Target

HDFC सिक्योरिटी ने डेटा पैटर्न के शेयर में अगले तीन महीनों के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है. इस शेयर को 2985 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. गिरावट आने पर 2835 रुपए की रेंज तक जा सकता है. इस स्टॉक का पहला टारगेट 3265 रुपए और दूसरा टारगेट 3450 रूपये बताया गया है. 21 मई को स्टॉक ने 3444 का 52 वीक हाई और 26 अक्टूबर 2023 को 1735 का 52 वीक लो बनाया था.

EnNutrica IPO: 20 तारीख को खुलने जा रहा है यह आईपीओ,जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Data Patterns का शेयर क्यों खरीदें?

ब्रोकरेज ने कहा कि टाइमफ्रेम पर डाटा पैटर्न के शेयर में अपट्रेंड देखने को मिला है. 20 दिनों के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज से शेयर में बाउंस बैंक किया है. वॉल्यूम में तेजी देखी जा रही है, जो अपसाइड ट्रैंड को सपोर्ट कर रहा है. RSI इंडिकेटर भी डेली और वीकली चार्ज पर पॉजिटिव चार्ट की तरफ इशारा कर रहा है. ओवरऑल टेक्निकल स्ट्रक्चर तेजी की तरफ इशारा कर रहा है जो पोजीशनल निवेशकों के लिए एंट्री का अच्छा मौका है.

Data Patterns Share Price

19 जून को डाटा पैटर्न का शेयर 3.06% की गिरावट के साथ 2993.50 रुपए पर बंद हुआ है. डाटा पैटर्न के शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 3444 रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में लगभग 11%, दो हफ्तों में 21% का रिटर्न दिया है.

एक महीने में स्टॉक में 10% तक का रिटर्न दिया है. 4 जून को डाटा पैटर्न 2380 रुपए का इस महीने का लो रहा है और 14 फरवरी को 1751 रुपए का इस साल का लो बनाया था. data patterns share price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा.

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले, और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

x

Leave a Comment