dhiraj sahu: आयकर विभाग ने झारखंड ,उड़ीसा और बंगाल के 10 स्थानों पर छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 100 करोड़ से ज्यादा कैश नोटों के बंडल ऑफिस की अलमारी में भरे थे।
IT department raids
आयकर विभाग की टीम ने झारखंड से राज्यसभा के कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के रांची लोहरदगा और उड़ीसा सहित 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। और कई ठिकानों पर छापेमारी अभी चल रही है, 50 करोड़ की गिनती हो चुकी है बाकी नोटों की गिनती भी चल रही है,
झारखंड और उड़ीसा में आयकर विभाग ने बौद्ध डिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड पर बुधवार को छापेमारी की, और कंपनी से जुड़े परिसरों में भारी मात्रा में करेंसी नोट बरामद किए अधिकारियों के मुताबिक उड़ीसा के बलांगीर और संबलपुर झारखंड के रांची और लोहरदगा में तलाशी चल रही है बुधवार तक ₹50 करोड रुपए तक के नोटों गिनती हो चुकी थी। लेकिन नोटों की संख्या इतनी अधिक होने के कारण मशीनों ने काम बंद कर दिया। यह छापेमारी बुधवार को शुरू हुई थी और अभी तक कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है इन इतनी बड़ी संख्या में नोट मिलने की वजह से उनकी गिनती के लिए आयकर विभाग द्वारा बड़ी-बड़ी मशीन इस्तेमाल की जा रही है।
बीजेपी राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश का ट्वीट
इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर कहा जब कांग्रेस के एक सांसद के पास इतना नगद बरामद हुआ है तो 70 साल में पार्टी ने देश को कितना खोखला किया होगा अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह तो कांग्रेस के सिर्फ एक सांसद के यहाँ पड़े छापे में बरामद नगद की तस्वीरें है, सोचिए कि 70 साल से देश को खोखला करने वाले और कितने होंगे.
हम जब हेमंत सरकार में हो रहे हज़ारों करोड़ों के घोटाले की बात करते हैं तो वह महज आंकड़ा नहीं हकीकत होता है जिसका छोटा उदाहरण फिर सामने है 👇🏼 pic.twitter.com/zRikbrlTF4— Deepak Prakash (@dprakashbjp) December 7, 2023
धीरज प्रसाद साहू के घर पहले भी हुई छापेमारी
12 दिसंबर 2019 को भी आयकर विभाग की टीम धीरज साहू के घर पहुंची थी 2019 में रांची से दिल्ली जाने के दौरान रांची एयरपोर्ट पर लगेज स्कैनिंग में झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के पास से 38 लाख रुपए मिले थे, तब समय कम होने की वजह से रुपए की गिनती रांची एयरपोर्ट में नहीं की जा सकी CISF ने इसकी सूचना इनकम टैक्स को दी थी।
सूत्रों के अनुसार धीरज साहू के करीबियों के उड़ीसा स्थित कई स्थानों पर 6 दिसंबर को छापेमारी शुरू हुई और वह कार्रवाई 7 दिसंबर को भी जारी है धीरज साहू के करीबी शराब कारोबारी के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।जिसमें 50 करोड़ की नगदी गिनी जा चुकी है बीच में मशीन खराब हो गई थी, पकड़ी गई नगदी की गिनती चल रही है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह कैश 150 करोड़ से ऊपर हो सकता है धीरज कुमार साहू के संबलपुर के कुछ बैंक अकाउंट को भी सीज कर दिया गया है
नोटों के बंडल ऑफिस की अलमारियों में भारी पड़े थे नोट 500, 200 और 100 रुपए की गड्डियों में थे। इतनी बड़ी संख्या में कैश मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने मशीनों से नोट गिन कर 157 बैगों में भरा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी
देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें… 😂😂😂
जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।
❌❌❌💵 💵 💵❌❌❌ pic.twitter.com/O2pEA4QTOj— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2023
dhiraj sahu: राजनीतिक परिवार से आते हैं
धीरज साहू झारखंड के एक प्रमुख व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से हैं। वह कांग्रेस की ओर से दो बार राज्यसभा के लिए सांसद चुने गए हैं। धीरज साहू कांग्रेस के पुराने नेता है 1977 में छात्र नेता के रूप में राजनीति की शुरुआत करने वाले धीरज साहू 2003 से 5 तक कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रहे हैं।
dhiraj sahu: 40 वर्षों से देसी शराब का कारोबार
कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के रिश्तेदारों के नाम उड़ीसा में शराब का बड़ा कारोबार है। बलदेव साहू और ग्रुप आफ कंपनी मूल रूप से झारखंड के लोहरदगा जिले की है कंपनी ने 40 साल पहले उड़ीसा में देसी शराब बनाने शुरू की थी।