WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Diensten Tech IPO: निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें!

Diensten Tech IPO: डिएनस्टेन टेक आईपीओ 26 जून, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 28 जून, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Diensten Tech IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing  आदि के बारे में जानेंगे।

Diensten Tech IPO Date 

डिएनस्टेन टेक आईपीओ बुधवार, 26 जून, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और शुक्रवार, 28 जून, 2016 को बंद होगा। डिएनस्टेन टेक आईपीओ के जरिए कंपनी 22.08 करोड़ों रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 22.08 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। आपको बता दे कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है।

IPO Open Dateबुधवार, 26 जून 2024
IPO Close Dateशुक्रवार, 28 जून 2024
Price Band₹95 से ₹100 प्रति शेयर
Lot Size1200 शेयर
Fresh Issue2,208,000 शेयर
Basis of Allotmentसोमवार, 1 जुलाई 2024
Listing Dateबुधवार, 3 जुलाई, 2024
Face Value₹10 प्रति शेयर
Issue Typeबुक बिल्ट इश्यू आईपीओ
Listing AtNSE, SME 

Diensten Tech IPO Price

डिएनस्टेन टेक आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपए से 100 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 120,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट है, जिसके लिए उन्हें 240,000 रुपए का निवेश करना होगा।

Vraj Iron and Steel IPO: निवेशक हो जाइए तैयार, 26 तारीख को खुलेगा यह शानदार आईपीओ

Diensten Tech IPO Allotment

डिएनस्टेन टेक आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 1 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जेके ट्रेडर्स लिमिटेड, श्री अभिषेक सिंघानिया, श्री विपुल प्रकाश और सुश्री टीना प्रकाश कंपनी के प्रमोटर है।डिएनस्टेन टेक आईपीओ ने आज 25 जून को एंकर निवेशकों से 6.28 करोड़ रुपए जुटाए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Diensten Tech IPO Listing

डिएनस्टेन टेक आईपीओ NSE, SME पर लिस्ट होगा और इसकी लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 3 जुलाई, 2024 तय की गई है. कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है.

Diensten Tech IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार न स्टैंडटेक आईपीओ आज मार्केट में जीरो रुपए पर है इसका मतलब है कि कंपनी ने अभी शेयर मार्केट में अपना कारोबार करना शुरू नहीं किया है इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹100 पर हो सकती है।

Remedium Lifecare Share Price: ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना ये स्टॉक, रखें नजर

Diensten Tech Ltd के बारे में 

डिएनस्टेन टेक लिमिटेड की शुरुआत सन 2007 में हुई थी. इसे पहले ‘जेकेटी कंसल्टिंग लिमिटेड’ के नाम से जाना जाता था. यह कंपनी IT प्रोफेशनल संसाधन, आईटी परामर्श, आईटी प्रशिक्षण और सॉफ्टवेयर एएमसी सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग उधार चुकाने के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

x

Leave a Comment