Disaster Recovery Site: शनिवार, 20 जनवरी, 2024 को पहली बार शेयर मार्केट में ट्रेडिंग होने जा रही है यह ट्रेडिंग डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए होगी। जी हां अपने सही सुना,20 January, Saturday ko Market open hoga.
शनिवार, 20 जनवरी को मार्केट खुलेगा या नहीं
डिजास्टर रिकवरी साइट (Disaster Recovery Site) की टेस्टिंग के लिए 20 जनवरी दिन शनिवार को पहली बार शेयर मार्केट खुलने जा रहा है। शेयर मार्केट में शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है। जबकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ है। इस बार शनिवार को भी मार्केट खुलेगा, और आप NSE और BSE दोनों में ट्रेडिंग कर पाएंगे।
🚨20 जनवरी को मेरा प्लान सुबह-सुबह #Ayodhya जाने का है, टिकट भी हो चुकी है😀
लेकिन अभी-अभी एक खबर आई है😵💫
20 Jan (Sat) को Disaster Recovery Site की टेस्टिंग के लिए NSE,BSE में LIVE ट्रेडिंग सेशन होगा 😨
क्या करूं #AyodhyaRamMandir जाऊं या मार्केट संभालूं? 🤔
आप प्लान बदलेंगे? pic.twitter.com/0QjmVfPo2I— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) December 29, 2023
शनिवार को ट्रेडिंग का टाइम क्या रहेगा
20 जनवरी, शनिवार को NSE में एक लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा। डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए ट्रेडिंग होगी। कैश और F&O सेगमेंट में भी ट्रेडिंग होगी।
शनिवार, 20 जनवरी को होने वाली इस ट्रेडिंग में दो सेशन होंगे। पहला सेशन 9 से 10 होगा, जिसमें पहले 15 मिनट प्री ओपनिंग होगी। जिसका मतलब यह है कि 9:15 से 10 बजे तक आप ट्रेडिंग कर पाएंगे। दूसरा सेशन 11:30 से 12:30 होगा। 11:15 प्री ओपनिंग होगी। तो इस प्रकार शनिवार, 20 जनवरी, 2024 को आधे दिन आप ट्रेडिंग कर पाएंगे।
Disaster Recovery Site: ट्रेडिंग का क्या है मकसद
दरअसल ,इस ट्रेडिंग सेशन के जरिए स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी साइट का ट्रायल करेगा। इसका विशेष मकसद यह है कि विभिन्न परिस्थितियों में बिना किसी बाधा के ट्रेडिंग को जारी रख सके। आसान शब्दों में कहा जाए तो किसी साइबर अटैक, सर्वर क्रैश या अन्य विषम परिस्थितियों में ट्रेडिंग डिजास्टर साइट पर की जा सकेगी। इससे मार्केट और निवेशकों में स्थिरता बनी रहेगी।
22 जनवरी 2024 को रामलाल की है प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। 20 जनवरी शनिवार को NSE BSE में लाइव ट्रेडिंग सेशन होने की खबर ने सभी को चोका दिया है। शेयर मार्केट ब्रोकर्स और मार्केट एक्सपर्ट्स अयोध्या जाने की टिकटें भी बुक करवा चुके थे, लेकिन अभी-अभी एक खबर आई है। इस खबर के दौरान 20 जनवरी को शेयर बाजार खुलेगा और ब्रोकरेज को मार्केट में काम करना होगा।