Dividend Stock 2024: ये 10 कंपनियां दे रही है निवेशकों को Dividend का तोहफा -

Dividend Stock 2024: ये 10 कंपनियां दे रही है निवेशकों को dividend का तोहफा

Dividend Stock 2024: शेयर बाजार में कई कंपनी निवेशकों को समय-समय पर Dividend का तोहफा देती रहती है। अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो यह आपके काम की खबर है। क्योंकि एक या दो कंपनी ही नहीं बल्कि 10 कंपनियां निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। आज हम इन 10 कंपनियों के बारे में जानेंगे की कौन सी कंपनी कितना डिविडेंड दे रही है।

Dividend Stock 2024 

Gujarat Themis Biosyn Ltd.(गुजरात थीम्स बाय नोज लिमिटेड)

Gujarat Themis Biosyn Limited

हमारी पहली कंपनी का नाम गुजरात थीम्स बाय नोज लिमिटेड है जो कि फिलहाल 332.4 5 पर ट्रेड कर रही है इस कंपनी ने निवेश को निवेशकों को डिविडेंड देने का अनाउंस किया है इसकी रिकॉर्ड डेट 22 फरवरी 2024 है गुजरात थीम्स की नोज लिमिटेड निवेशकों को 0.75 रूपी रुपीस डिविडेंड अनाउंस किया है इसकी एक्स एक्सपायरी डेट जो की 22 फरवरी ही है|

Bectors Food Specialities Ltd.(वेक्टर फूड्स लिमिटेड)

हमारी दूसरी कंपनी का नाम वेक्टर फूड्स लिमिटेड है जो कि वर्तमान में 1007.25 पर ट्रेड कर रही है इसकी रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी 2024 है और इसने 1.25 रूपीस का डिविडेंड अनाउंस किया है

Logo

read more

WTI Cabs IPO: 12 तारीख को खुलने जा रहा है ये आईपीओ, जानिए GMP, प्राइस बैंड सहित पूरी डिटेल्स

Sunshield Chemicals Ltd.(सनसिल्ड केमिकल लिमिटेड)

हमारी तीसरी कंपनी का नाम सनसिल्ड केमिकल लिमिटेड है जो कि वर्तमान में 895 रुपए पर ट्रेड कर रही है इसके रिपोर्टेड डेट 22 फरवरी और Sunshield Chemicals Ltd. ने  1.2 का डिविडेंड अनाउंस किया है.

sunshield-chemicals

 AK Capital Services Ltd. (A K कैपिटल सर्विस लिमिटेड)

हमारी चौथी कंपनी का नाम AK कैपिटल सर्विस लिमिटेड है जिसका शेयर प्राइस 1082 रुपए है .और इस कंपनी की रिकॉर्ड एक डेट 22 फरवरी है इस कंपनी ने ₹8  डिविडेंड अनाउंस किया है.

A. K. Capital Services Ltd logo

Platinum ONE business limited(प्लैटिनमवन बिज़नेस सर्विसेज़ लिमिटेड)

हमारी फिफ्थ नंबर कंपनी का नाम प्लैटिनम वन बिजनेस लिमिटेड है जिसका शेयर प्राइस 204 रुपए है इस कंपनी की रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी 2024 है और इस कंपनी ने ₹2 प्रति शेयर डिविडेंड अनाउंस किया है

PlatinumOne Business Services

United Van Der Horst(यूनाइटेड वैन डेर होर्स्ट)

हमारी सिक्स कंपनी का नाम यूनाइटेड वैन डेर होर्स्ट है इसका शेयर प्राइस 279 RS है इस कंपनी ने 1 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड अनाउंस किया है इसकी रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी 2024 है

UVDHL

 

Premco Global(प्रेमको ग्लोबल लिमिटेड)

हमारी सेवंथ कंपनी का नाम प्रेमको ग्लोबल लिमिटेड है जिसका शेयर प्राइस 385.45 रुपए प्रति शेयर है इस कंपनी ने ₹2 PER SHARE डिविडेंड अनाउंस किया है इसकी रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी 2024 तथा EX DATE 21 फरवरी 2024 है

Premco Global

Gretex Corporate Services(ग्रेटएक कॉरपोरेट सर्विसेज)

हमारी 8th कंपनी का नाम ग्रेटक्सस  कॉरपोरेट सर्विसेज है जिसका शेयर प्राइस वर्तमान में 400 पर ट्रेड कर रहा है इस कंपनी ने 0.5 रुपए डिविडेंड अनाउंस किया है इसकी record and ex date 23 फरवरी तय की गई है

Gretex Corporate Services

United Drilling Tools Ltd.(यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड)

हमारी नाइंथ कंपनी का नाम यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड है जिसे वर्तमान में शेयर प्राइस 272 रुपए प्रति शेयर है इस कंपनी ने 0.60 रुपए डिविडेंड प्रति share अनाउंस किया है इसकी रिकॉर्ड एंड एक्स डेट 23 फरवरी है

 

Vesuvius India Ltd.(वसुवियस इंडिया लिमिटेड)

हमारी 10th यानी आखिरी कंपनी का नाम Vesuvius इंडिया लिमिटेड है जिसे वर्तमान में शेयर प्राइस 3589.9 rs per share पर ट्रेड कर रहा है इस कंपनी ने ₹12.75 डिविडेंड अनाउंस किया है इसकी रिकॉर्ड डेट 11 अप्रैल 2024 तय की गई है

Vesuvius Corporate

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सर्टिस्फाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

read more 

ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ गया है Entero Healthcare Solutions IPO, जाने पूरी डिटेल्स

Paytm Payment Crisis: पेटीएम को 1 ही दिन में लगे तीन झटके, कंपनी में चीन के FDI की जांच कर रही है सरकार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top