WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dividend stocks 2024: इन 10 कंपनियों ने Stock Split, Bonus share और Dividend देने का किया ऐलान

Share Market News: शेयर बाजार में कई कंपनियां निवेशकों को समय-समय पर Dividend का तोहफा देती रहती है। इसके साथ ही इन कंपनीयों ने Stock Split और bonus शेयर देने का भी ऐलान किया है। अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही खुशी की खबर है। क्योंकि एक या दो कंपनियों ने नहीं बल्कि 10 कंपनियों ने Stock Split, Bonus और Dividend देने का ऐलान किया है।

Franklin industries Ltd

हमारी पहली कंपनी का नाम है Franklin industries Ltd, जो कि फिलहाल 44.40 रुपए पर ट्रेड कर रही है। इस कंपनी ने निवेश को को stock Split देने का अनाउंस किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 11 जनवरी, 2024 है। Franklin industries limited कंपनी निवेशकों को 1:10 रेश्यो का स्टॉक स्लिप देने वाली है। इसका मतलब यह है कि एक शेर के 10 शेयर विभाजित होने वाले हैं।

NPSP Ltd

हमारी दूसरी कंपनी का नाम है NPSP लिमिटेड जो की निवेशकों को बोनस शेयर देने वाली है। इस कंपनी ने 2:1 रेश्यो का बोनस शेयर अनाउंस किया है। इसका मतलब यह है कि एक शेयर पर दो शेयर फ्री में मिलने वाले हैं। अगर आपके पास इस कंपनी का एक शेयर है तो आपको बोनस मिलने के बाद टोटल तीन शेयर हो जाएंगे। इसकी रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है।

M Lakhamsi Industries Ltd

हमारी तीसरी कंपनी का नाम है M Lakhamsi Industries Ltd जो की निवेशकों को बोनस शेयर देने वाली है। इस कंपनी का शेयर फिलहाल 1.18 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कंपनी ने 1:50 का रेश्यो का बोनस शेयर अनाउंस किया है। इसका मतलब यह है कि 50 शेयरों पर एक शेयर फ्री में मिलने वाला है। अगर आपके पास इस कंपनी के 50 शेयर है तो आपके पास टोटल 51 शेयर होने वाले हैं। M Lakhamsi Industries कंपनी ने bonus देने की रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी, 2024 तय की है।

Nestle India

नेस्ले इंडिया कंपनी का शेयर फिलहाल 27270 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। नेस्ले इंडिया कंपनी ने 1:10 रेश्यो का स्टॉक स्लिप्ट देने का अनाउंस किया है। इसका मतलब यह है कि एक शेयर 10 शेयरों में विभाजित होने वाला है। अगर आपके पास इस कंपनी का एक शेयर है तो आपके पास इसके 10 शेयर हो जाएंगे। कंपनी ने इसकी रिकॉर्ड डेट 5 जनवरी, 2024 तक की है। इसके साथ ही नेस्ले इंडिया कंपनी 7 फरवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग करने वाली है। जिसमें अपने क्वार्टरली रिजल्ट के बारे में बात करने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Foseco India Ltd

Foseco India Ltd कंपनी फिलहाल 3787.00 रुपए पर ट्रेड कर रही है। 23 फरवरी 2024 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होने वाली है, जिसमें कंपनी फाइनल dividend और क्वार्टरली रिजल्ट के बारे में अनाउंस करने वाली है।

Shree Cement Ltd

Shree Cement Ltd कंपनी फिलहाल 28059.30 रुपए पर कारोबार कर रही है। श्री सीमेंट लिमिटेड कंपनी की 31 जनवरी, 2024 को बोर्ड मीटिंग होने वाली है। इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी क्वार्टरली रिजल्ट और अंतरिम dividend के बारे में अनाउंस करने वाली है।

Vaibhav Global Ltd

Vaibhav Global Ltd कंपनी फिलहाल 403.95 रुपए पर ट्रेड कर रही है। 30 जनवरी, 2024 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होने वाली है। इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी क्वार्टरली रिजल्ट्स और third interim Dividend का अनाउंस करने वाली है।

Manorama Industries Ltd

Manorama industries Ltd कंपनी कश्यप फिलहाल 2023.95 रुपए पर ट्रेड कर रहा है 15 जनवरी 2024 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होने वाली है। इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी stock Split का अनाउंस करने वाली है।

KPI Green energy Ltd

KPI Green energy Ltd कंपनी का शेयर फिलहाल 1398.30 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 30 दिसंबर, 2023 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने bonus share देने का ऐलान किया है। Bonus share देने की रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं हुई है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी Educational purposes के माध्यम से होती है। यह कोई निवेश सलाह नहीं होती है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें।

Read more

Japan Earthquake Today: नए साल पर कांप उठा जापान,7.5 तीव्रता से आया भूकंप
New year Rules Change: नए साल पर गैस सिलेंडर हुआ इतना सस्ता… किया गया नियमों में बदलाव
New year Stock Picks: नए साल में कौन से शेयर खरीदे

 

x

Leave a Comment