WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Durlax Top Surface IPO: जानें GMP, Date, Price, Allotment, Listing सहित पूरी डिटेल्स

Durlax Top Surface IPO: डर्लैक्स टॉप सरफेस आईपीओ मंगलवार, 19 जून, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और शुक्रवार 21 जून को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में durlax Top Surface IPO GMP, Date, Price, Allotment Listing आदि के बारे में जानेंगे।

Durlax Top Surface IPO

आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छा मौका है। डर्लैक्स टॉप सरफेस कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है, जो कि बुधवार, 19 जून, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक शुक्रवार, 21 जून, 2024 तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

इस आईपीओ में 28.56 करोड़ रुपए के 42 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। जिसमें से 12.24 करोड़ रुपए के 18 लाख शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

IPO Open Dateबुधवार 19 जून 2024
IPO Close Dateशुक्रवार,21 जून 2024
Price Band₹65 से ₹68 प्रति शेयर
Lot Size2000 शेयर
Fresh Issue4,200,000 शेयर
Basis of Allotmentसोमवार 24 जून 2024
Listing Dateबुधवार 26 जून 2024
Face Value₹10 प्रति शेयर
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtNSE, SME

Durlax Top Surface IPO Price

डर्लैक्स टॉप सरफेस आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपए से 68 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 136,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश दो लाॅट है, जिसकी राशि 272,000 रुपए है।

Durlax Top Surface IPO listing

Durlax Top Surface IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 24 जून, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 26 जून, 2024 तय की गई है। डर्लैक्स टॉप सरफेस आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

19 तारीख को खुलने वाले आईपीओ।

लगातार तीन दिन मार्केट बंद रहने के बाद 19 तारीख को एक या दो नहीं बल्कि पांच आईपीओ खुलेंगे। जिसमें निवेशकों के पास निवेश करने का सुनहरा मौका है।

GEM Enviro IPO Click Here
DEE Development Engineers IPO Click Here
Falcon Technoprojects India IPO Click Here
Durlax Top Surface IPO Click Here
Aasaan Loans IPO Click Here

Durlax Top Surface IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार डर्लैक्स टॉप सरफेस आईपीओ आज मार्केट में ₹17 के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 25% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹50 पर हो सकती है।

आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्यूआईबी निवेशकों के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

श्री श्रवण सुथार और श्री ललित सुथार कंपनी के प्रमोटर हैं।

Durlax Top Surface Ltd के बारे में

डर्लैक्स टॉप सरफेस लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2010 में हुई थी। यह कंपनी ठोस सतह सामग्री बनाती है, जो कि पूरे भारत में बेची जाती है। कंपनी के दो ब्रांड है, जिनका नाम है- LUXOR, ASPIRONI LUXOR.

Disclaimer

Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

x

Leave a Comment