WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

EnNutrica IPO: 20 तारीख को खुलने जा रहा है यह आईपीओ,जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स!

EnNutrica IPO: दूध के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी एनन्यूट्रिका अपना आईपीओ लेकर आ रही है. एनन्यूट्रिका का आईपीओ 20 जून 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 जून 2024 को बंद होगा. आज हम इस आर्टिकल में EnNutrica IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे.

EnNutrica IPO Date

EnNutrica का आईपीओ गुरुवार, 20 जून 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक सोमवार, 24 जून, 2024 तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं. एनन्यूट्रिका कंपनी आईपीओ के जरिए 34.83 करोड रुपए जुटाना चाहती है, और यह कंपनी इस आईपीओ के जरिए 14.5 लाख शेयर जारी करेगी.

IPO Open Dateगुरुवार 20 जून 2024
IPO Close Dateसोमवार 24 जून 2024
Price Band51रुपए से 54 रुपए प्रति शेयर
Lot Size2000 शेयर
Fresh Issue6,450,000 शेयर
Basis of Allotmentमंगलवार 25 जून 2024
Listing Dateगुरुवार 27 जून 2024
Face Value₹10 प्रति शेयर
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE,SME

EnNutrica IPO Price

एनन्यूट्रिका आईपीओ का प्राइस बैंड ₹51 से ₹54 प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का lot साइज 2000 शेयर का है. खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 108,000 रुपए का निवेश करना होगा। वही HNI के लिए न्यूनतम लोट साइज निवेश दो LOT है, जिसकी राशि 216,000 रुपए है. एनन्यूट्रिका आईपीओ की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है.

EnNutrica IPO Listing

एनन्यूट्रिका आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 25 जून 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख गुरुवार 27 जून 2024 तय की गई है. EnNutrica आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा। EnNutrica आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है.

Aasaan Loans IPO: आसान लोन्स आईपीओ में निवेश करने से पहले जाने कुछ जरूरी बातें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

EnNutrica IPO GMP

इन्वेस्टरगेन की रिपोर्ट के अनुसार और एनन्यूट्रिका आईपीओ आज ग्रे मार्केट में 52 रुपए के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है. यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 96% का मुनाफा हो सकता है. इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 106 रुपए पर हो सकती है.

एनन्यूट्रिका आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालीफाई इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है.

आर राजशेखरन, राजदर्शनी राजशेखरन और इंद्रायणी बायोटेक लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर है.

Dindigul Farm Product Limited के बारे में

डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट लिमिटेड की स्थापना सन 2010 में हुई थी. यह कंपनी दूध और स्किम्ड दूध को प्रोसेस कर मिल्क प्रोटीन कंसंट्रेट, स्किम्ड मिल्क पाउडर, डेयरी व्हाइटनर, दूध मट्ठा पाउडर, अनब्रांडेड क्रीम, मक्खन जैसे डेयरी सामग्री को प्रोड्यूस करता है. कंपनी अपने उत्पादों को ENNUTRICA और Activday के ब्रांड के नाम से बेचती है, कंपनी अपने कुछ उत्पादों के संबंध में उद्योग में विभिन्न प्रासंगिक प्राधिकरणो जैसे FSSAI, हलाल, कोषेर, भारतीय निर्यात आयात परिषद और यूरोप विनियमों की आवश्यकताओं का पालन करता है।

Durlax Top Surface IPO: जानें GMP, Date, Price, Allotment, Listing सहित पूरी डिटेल्स

Disclaimer

Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

x

Leave a Comment