ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ गया है Entero Healthcare Solutions IPO, जाने पूरी डिटेल्स

Entero Healthcare Solutions IPO

Entero Healthcare Solutions IPO: एंटरो हेल्थकेयर का आईपीओ सदस्यता के लिए 9 फरवरी को खुला है। और 13 फरवरी को बंद होगा। आईपीओ के जरिए कंपनी 1600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आर्टिकल में आपको Entero Healthcare Solutions IPO के प्राइस बैंड, GMP , लाॅट साइज, लिस्टिंग आदि जानकारी दी जाएगी।

Entero Healthcare Solutions IPO

हेल्थकेयर उत्पादों का वितरक करने वाली कंपनी एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 फरवरी, 2024 को खुला है और 13 फरवरी, 2024 को बंद होगा। यह एक बुक बिल्ट इश्यू है। हरियाणा स्थित एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस कंपनी आईपीओ के जरिए 1600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

Entero Healthcare Solutions IPO Price

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड 1195 से 1258 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 119.50 गुणा और कैप प्राइस 125.80 गुना है। ‌ हेल्थकेयर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनी 1000 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके अलावा 600 करोड़ रुपए के शेयर को ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए जाएंगे।

Entero Healthcare Solutions IPO Lot Size

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस आईपीओ का लाॅट साइज 11 शेयर का है। और निवेशक न्यूनतम 11 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशकों को कम से कम 13,838 रुपए का निवेश करना होगा।

read more

Rudra Gas Enterprises IPO: आ गया है गैस कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड 63 रुपए प्रति शेयर

Entero Healthcare Solutions IPO Allotment

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 14 फरवरी, 2024 को दिए जाएंगे। वहीं 15 फरवरी, 2024 तक पात्र निवेशकों के डिमैट अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे।

Entero Healthcare Solutions IPO Listing

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार, 16 फरवरी, 2024 को होगी। एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस आईपीओ BSE पर सूचीबद्ध होगा। यह एक बुक बिल्ट इश्यू है।

ICICI Securities limited, डैम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट लिमिटेड, एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।

read more

आज से खुल गया है Polysil Irrigation systems IPO, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स

Entero Healthcare Solutions IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार शेयर मार्केट ग्रे मार्केट में आज 118 रुपए के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी की लिस्टिंग पर 9.38 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है। आपको बता दे की प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट प्रीमियम (gmp) के मुताबिक कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग प्राइस 1376 रुपए है।

किसकी कितनी हिस्सेदारी

कॉर्पोरेट प्रमोटर ऑर्बिमेड एशिया।। मॉरीशस 38.15 लाख शेयरों के साथ ओएफएस में सबसे अधिक बिक्री वाले शेरहोल्डर होंगे। अमेरिका स्थित हेल्थ केयर फॉक्स निवेश फर्म ऑर्बिमेड का एंटरो में 57.27% शेयर है।

इंडिविजुअल प्रमोटर प्रभात अग्रवाल और प्रेम सेठी ऑफर फॉर सेल में 4.7 लाख और 3.13 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे। जबकि 47.59 लाख शेयरों के कुल ऑफर फॉर सेल में से शेष 1.7 लाख शेयर 16 शेयरधारकों द्वारा बेचे जाएंगे। नेट ऑफर का 75% तक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15% हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल के लिए और शेष 10% शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

कंपनी की प्रोफाइल

एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड की शुरुआत सन् 2018 में हुई थी। एंटरो हेल्थ के सॉल्यूशन लिमिटेड भारत में हेल्थ केयर उत्पादों का वितरक है। कंपनी का प्रौद्योगिकी संचालित प्लेटफार्म पूरे भारत में फार्मेसियो, हॉस्पिटलों और क्लिनिको को स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद वितरण सेवाएं प्रदान करता है।

read more

Rashi Peripherals IPO: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, अभी बाकी है दो दिन और, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स
Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई
Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

Comments

One response to “ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ गया है Entero Healthcare Solutions IPO, जाने पूरी डिटेल्स”

  1. Sustainable Avatar

    “Impressive!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *