Esprit Stones IPO: एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 30 जुलाई 2024 को बंद होगा। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आज हम इस आर्टिकल में Esprit Stones IPO GMP, Date, Price Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।
Esprit Stones IPO
उतार-चढ़ाव भरे बाजार में यह कमाई करने का अच्छा मौका है। एस्प्रिट स्टोन्स का आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 30 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के जरिए कंपनी 50.42 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 57.95 लाख नए शेयर जारी करेगी.
Esprit Stones IPO Price
एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ का प्राइस बैंड 82 रुपए से ₹87 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 149200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 278400 रुपए का निवेश करना होगा।
Esprit Stones IPO Allotment
एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और सृजन अल्फा कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार है। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग है।
Clinitech Laboratory IPO: आज से खुला है हेल्थ टेस्टिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें क्या है GMP ?
Esprit Stones IPO Listing
एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर होगी। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 तय की गई है।
कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
सुनील कुमार लुणावथ, नितिन गट्टानी, प्रदीप कुमार लुणावथ, संगीता गट्टानी, अनुश्री लुणावथ और सिद्धांत लुणावथ कंपनी के प्रमोटर है।
Esprit Stones IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ जीएमपी आज ₹38 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 43% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 125 रुपए पर हो सकती है।
Esprit Stones Ltd के बारे में
एस्प्रिट स्टोन्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2016 में हुई थी। यह कंपनी इंजीनियर क्वार्टर्स और संगमरमर सतह का निर्माण करती है। मार्च 2024 तक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी एक, तीन प्रेसिंग लाइनों और दो पॉलिशिंग लाइनों से सुसज्जित है, जिसकी उत्पादन क्षमता लगभग 72 लाख वर्ग फीट प्रति वर्ष है. मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी दो पर क्वार्ट्ज ग्रिट और क्वार्ट्ज पाउडर का निर्माण होता है इंजीनियर्ड क्वार्ट्ज के निर्माण के लिए प्राइमरी रॉ मटेरियल है. मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी तीन पर कंपनी unsaturated polyester resin बनाती है.
Trom Industries IPO: पहले ही दिन होगा 100% मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।
Leave a Reply