WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fertiliser Stocks to BUY: बजट से पहले खरीदे यह स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा

Fertiliser Stocks to BUY: JM फाइनेंशियल के तेजस शाह ने बजट से पहले शॉर्ट टर्म के लिए फर्टिलाइजर स्टॉक RCF में खरीदारी की सलाह दी है और लॉन्ग टर्म के लिए Fine Organics के स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. आज हम इस आर्टिकल में इन दोनों स्टॉक्स के टारगेट और स्टॉपलॉस के बारे में जानेंगे।

Fertiliser Stocks to BUY

आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है और आज बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखा जा रहा है. सेंसेक्स 80 हजार के नीचे आ चुका है. हालांकि, मिडकैप्स में अभी भी तेजी देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने पहली बार 57,000 का स्तर पार किया है. इस उठापटक वाले बाजार में JM फाइनेंशियल के तेजस शाह ने बजट से पहले शॉर्ट टर्म के लिए Rashtriya Chemicals Fertilisers और लॉन्ग टर्म के लिए Fine Organics स्टॉक्स को चुना है.

Fine Organics Share Price 

Fine Organics का शेयर हफ्ते के आखिरी दिन 27.35 अंक या 0.51% की बढ़त के साथ 5342.70 रुपए पर बंद हुआ है. यह स्टॉक स्पेशिएलिटी केमिकल स्पेस से है. 2018-2022 के बीच इस शेयर में तगड़ा बुल रन देखा गया था. उसके बाद से इस स्टॉक में करेक्शन और कंसोलिडेशन देखा जा रहा है. हाल ही में इसने 5200 रुपए के ऊपर ब्रेकआउट दिया है.

Fine Organics का 52 वीक हाई 5423.45 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक लो 4021 रुपए रहा है.

Sahaj solar IPO : जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fine Organics Share Price Target

इमीडिएट आधार पर 5100 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है और 4900 रुपए की रेंज में बेस बना हुआ है. अगले 6-12 महीने के लिहाज से 5800 रुपए का पहला और 6200 रुपए का दूसरा टारगेट है. 4850 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

RCF Share Price Target

बजट और मानसून से पहले फर्टिलाइजर सेक्टर फोकस में है. मार्केट एक्सपर्ट ने RCF यानी राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर को शॉर्ट टर्म में खरीदारी के लिए चुना है. यह शेयर 200-205 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 21 जून को शेयर ने 228 रुपए का लाइफ हाई बनाया. वहां से थोड़ा करेक्शन आया है. एकबार फिर यहां वॉल्यूम के साथ तेजी देखी जा रही है. 192 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 215 रुपए का पहला और 225 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है.

RCF Share Price

RCF का शेयर आज 5 जुलाई को 1.51 अंक या 0.75% के बढ़त के साथ 203.94 रुपए पर बंद हुआ है. राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर का 52 वीक लो 105 रुपए और 52 वीक हाई 227 रुपए रहा है.

Effwa Infra And Research IPO: पहले ही दिन पैसा हो सकता है डबल, जाने क्या है GMP?

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

x

Leave a Comment