WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Forcas Studio IPO: पहले ही दिन 100% का मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

Forcas Studio IPO: फोर्कास स्टूडियो आईपीओ में जीएमपी के अच्छे संकेत मिल रहे हैं। जीएमपी के अनुसार इस आईपीओ में निवेशकों का पैसा पहले ही दिन डबल होने वाला है। फोर्कास स्टूडियो आईपीओ 19 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। आइए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Forcas Studio IPO Review

जेंट्स कपड़े बनाने वाली कंपनी फोर्कास स्टूडियो का आईपीओ सोमवार, 19 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार, 21 अगस्त, 2024 को बंद होगा। निवेशक इस आईपीओ में 21 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं। फोर्कास स्टूडियो आईपीओ के जरिए कंपनी 37.44 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी 40.8 लाख नए शेयर जारी करेगी।

Forcas Studio IPO Price

फोर्कास स्टूडियो आईपीओ का प्राइस बैंड ₹70 से ₹80 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 16 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 128,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 256,000 रुपए का निवेश करना होगा।

Time Technoplast Share Price: 1 साल में 190% का रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह, देखें टारगेट प्राइस

Forcas Studio IPO Allotment

फोर्कास स्टूडियो आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 22 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी, उन्हें शुक्रवार 23 अगस्त 2024 का रिफंड दिया जाएगा और जिन लोगों को आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी 23 अगस्त को डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Forcas Studio IPO Listing

फोर्कास स्टूडियो आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा। इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 26 अगस्त, 2024 तय की गई है।

होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड फोर्कास स्टूडियो आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि मास सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Forcas Studio IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, फोर्कास स्टूडियो जीएमपी आज ₹80 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 100% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 160 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीएमपी घटती या बढ़ती रहती है।

कंपनी के प्रमोटर

शैलेश अग्रवाल और सौरव अग्रवाल कंपनी के प्रमोटर है. कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग गोदाम के लिए, कंपनी के द्वारा लिए गए कुछ सुरक्षित ऋण का भुगतान करने के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

Interarch Building Products IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स

Forcas Studio Ltd के बारे में

फोर्कास स्टूडियो लिमिटेड कंपनी की स्थापना अप्रैल 2010 में हुई थी। यह कंपनी पुरुषों के कपड़े बेचती है जिसमें शर्ट, जींस, शर्ट ,ट्राउजर, कॉटन पेंट, स्पोर्ट्स वियर, पार्टी वियर, फैशन वियर और बॉक्सर शामिल है। कंपनी पूरे भारत में ग्राहकों को यह प्रोडक्ट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध कराती है। यह लैंडमार्क ग्रुप, वी-मार्ट रिटेल , वी2 रिटेल, हाईलैंडर, कोंटैल और अन्य जैसे ब्रांडों के लिए व्हाइट लेबलिंग सेवाएं भी प्रदान करता है।

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

x

Leave a Comment