GAIL Share Price: मोतीलाल ओसवाल ने महारत्न सरकारी शेयर गेल को शॉर्ट टर्म के लिए बाय करने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि यह स्टॉक 2 से 3 दिन में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकता है।
GAIL Share News in Hindi
23 तारीख को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगे, जिस कारण स्टॉक मार्केट में काफी तेजी देखने को मिल रही है सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर है। बाजार में टेक्निकल चार्ट पर कुछ क्वालिटी शेयर है जो निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने महारत्न पीएसयू स्टॉक GAIL को शॉर्ट टर्म के लिए बाय करने के लिए कहा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि GAIL 2-3 दिन में अच्छा रिटर्न दे सकता है।
GAIL Share Price Target (What is the target of GAIL?)
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने GAIL को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 265 रुपए बताया गया है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि यह स्टॉक निवेशकों को दो से तीन दिन में तगड़ा रिटर्न दे सकता है। मंगलवार को स्टॉक 233 रुपए पर बंद हुआ था मौजूदा भाव से यह 12% का रिटर्न दे सकता है।
Tata Motors Share Price Target: 5 साल में 500% का रिटर्न, बजट से पहले देखने को मिल सकती है तेजी
GAIL Share Price
आज 17 जुलाई को मुहर्रम के अवसर पर शेयर बाजार बंद है। 16 जुलाई मंगलवार को GAIL 3.75 अंक या 1.58% की गिरावट के साथ 233 रुपए पर बंद हुआ था। गेल का 52 वीक हाई 249 रुपए और 52 वीक लो 108 रुपए है।
GAIL Share Price History
GAIL ने पिछले हफ्ते लगभग 2% का रिटर्न दिया है। वहीं एक महीने में 4%, 6 महीने में 41%, 1 साल में 112% और 3 साल में 141% का शानदार रिटर्न दिया है। GAIL के 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने 139 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
JP Power Share Price: देखें जेपी पावर शेयर का भविष्य क्या है? जेपी पावर का टारगेट प्राइस क्या है?
GAIL Ltd के बारे में
GAIL की स्थापना अगस्त 1984 में हुई थी। गेल लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस प्रोसेसिंग और वितरण कंपनी है। यह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक सार्वजनिक क्षेत्र का पीएसयू है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।
Leave a Reply