Ganesh Green Bharat IPO में निवेश करने से पहले जाने ये जरूरी बातें! -

Ganesh Green Bharat IPO में निवेश करने से पहले जाने ये जरूरी बातें!

Ganesh Green Bharat IPO: एनर्जी सेक्टर से जुड़ी गणेश ग्रीन भारत कंपनी का आईपीओ 5 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 जुलाई को बंद होगा। आपको बता दे कि आज हम इस आर्टिकल में Ganesh Green Bharat IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

Ganesh Green Bharat IPO Review

इलेक्ट्रिकल कांट्रैक्टिंग सर्विसेज कंपनी गणेश ग्रीन भारत का आईपीओ शुक्रवार, 5 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार, 9 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। गणेश ग्रीन भारत कंपनी इस आईपीओ के जरिए 125.23 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह कंपनी आईपीओ में 65.91 लाख नए शेयर जारी करेगी।

Ganesh Green Bharat IPO Price

गणेश ग्रीन भारत आईपीओ का प्राइस बैंड 181 रुपए से 190 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 600 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 114,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है। इसके लिए निवेशकों को 228,000 रुपए का निवेश करना होगा।

Ganesh Green Bharat IPO Allotment

गणेश ग्रीन भारत आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार 10 जुलाई 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वही जो भी निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए हैं उन्हें गुरुवार, 11 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड गणेश ग्रीन भारत आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। गणेश ग्रीन भारत आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज है।

Ambey Laboratories IPO: केमिकल्स बनाने वाली कंपनी का आ गया आईपीओ, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स!

Ganesh Green Bharat IPO Listing

गणेश ग्रीन भारत आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर शुक्रवार, 12 जुलाई, 2024 को होगी। गणेश ग्रीन भारत आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। गणेश ग्रीन भारत के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

गणेश ग्रीन भारत कंपनी के प्रमोटर

केतनभाई नरसिंहभाई पटेल, राजेंद्रकुमार नरसिंहभाई पटेल, नीरवकुमार सुरेशभाई पटेल और शिल्पाबेन केतनभाई पटेल कंपनी के प्रमोटर है।

कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

Ganesh Green Bharat IPO GMP

इन्वेस्टर गेन के रिपोर्ट के अनुसार Ganesh Green Bharat IPO GMP आज 210 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 110% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 400 रुपए पर हो सकती है।

Bansal Wire IPO: वायर बनाने वाली कंपनी का आ गया आईपीओ, जाने सब कुछ!

Ganesh Green Bharat Ltd के बारे में

गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड कंपनी की शुरुआत अप्रैल 2016 में हुई थी। यह एक इलेक्ट्रिक कांट्रैक्टिंग सेवा कंपनी है। यह सौय पीवी माड्यूल मैन्युफैक्चरर, विद्युत ठेका सेवाओं और जलापूर्ति योजना परियोजनाओं पर काम करती है। आपको बता दे की कंपनी सौभाग्य योजना, कुसुम योजना और सौर सुजला योजना कुछ सरकारी पहल है जिनके तहत गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड ने सफलतापूर्वक परियोजनाएं पूरी की है।

कंपनी हर घर जल और मुख्यमंत्री निश्चय गुणवत्ता प्रभावित योजना जैसी जल आपूर्ति परियोजनाओं को डिजाइन, निर्माण, स्थापित, संचालित और रख रखाव भी करती है।

कंपनी आईपीएस से जुटाए गए फंड का उपयोग सामान्य बिजनेस ऑब्जेक्टिव, वर्किंग कैपिटल जरूरतों, कारखाने में नए इक्विपमेंट और मशीनरी की स्थापना के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर और कुछ मौजूद बाॅरोइंग के पूर्ण या आशिक री-पेमेंट के लिए करेगी।

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top