WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GEM Enviro IPO: इस दिन खुलेगा 44 करोड़ रुपए का आईपीओ, पूरी जानकारी

GEM Enviro IPO:  दिल्ली की वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ 19 जून, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 21 जून, 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में GME Enviro IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

GEM Enviro IPO Date

अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको बता दे की GEM Enviro आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार,19 जून 2024 को खुलेगा और शुक्रवार, 21 जून 2024 को बंद होगा। 

GEM Enviro कंपनी इस आईपीओ के जरिए 44.93 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह एक बुक बिल्ट इश्यू है। इस आईपीओ में 11.23 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 33.70 करोड़ रुपए के शेयर की पेशकश ऑफर फॉर सेल के तहत की जाएगी।

IPO Open Dateबुधवार 19 जून 2024
IPO Close Dateशुक्रवार,21 जून 2024
Price Band₹71 से ₹75 प्रति शेयर
Lot Size1600 शेयर
Fresh Issue1,497,600 शेयर
Basis of Allotmentसोमवार 24 जून 2024
Listing Dateबुधवार 26 जून 2024
Face Value₹5 प्रति शेयर
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE, SME

GEM Enviro IPO Price

GEM Enviro आईपीओ का प्राइस बैंड 71 रुपए से 75 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है और खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 120,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश दो लाॅट है, जिसकी राशि 240,000 रुपए है।

17 June Market Holiday: 17 जून को बंद रहेगा शेयर बाजार, जाने क्यों?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अलॉटमेंट और लिस्टिंग

GEM एनवायरो आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 24 जून, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 26 जून, 2024 तय की गई है। GEM Enviro IPO BSE और SME पर लिस्ट होगा।

श्री सचिन शर्मा, श्रीमती संगीता पारीख , श्री दिनेश पारीख, श्री सार्थक अग्रवाल और बीएलपी इक्विटी रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर है।

GEM Enviro IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, GEM एनवायरो आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹40 के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है। यानी की निवेशकों को पहले ही दिन 53% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 115 रुपए पर हो सकती है।

GEM Enviro Management Ltd के बारे में

GEM Enviro लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2013 में हुई थी। यह कंपनी एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी है जो की प्लास्टिक कचरे और पैकेजिंग कचरे को रिसाइकल करने का काम करती है।

कंपनी ने FY23 में 42.80 करोड रुपए की रेवेन्यू पर 10.01 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. जबकि FY22 में 7.45 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट और 32.91 करोड रुपए का रेवेन्यू था. दिसंबर 2023 को समाप्त 9 महीना में कंपनी ने 8.40 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट और 26.40 करोड रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया है.

GEM Enviro आईपीओ से प्राप्त फंड का उपयोग कंपनी मैनेजमेंट वर्किंग कैपिटल जरूरत को पूरा करने के लिए और सामान्य कार्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.

Disclaimer

भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। यह जोखिम भरा हो सकता है कृपया अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

 

x

Leave a Comment