Godawari Power Share Buyback: मेटल सेक्टर की कंपनी गोदावरी पावर एंड पावर बैंक का ऐलान किया है. कंपनी वर्तमान शेयर प्राइस के आधार पर 30% प्रीमियम प्राइस ऑफर कर रही है।
Godawari Power Share Buyback
मेटल सेक्टर की कंपनी गोदावरी पावर एंड इस्पात ने शेयर बायबैक करने का ऐलान किया है। गोदावरी पावर एंड इस्पात कंपनी की 15 जून को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने शेयर बायबैक करने का फैसला लिया है। बोर्ड ने 21.50 लाख शेयर बायबैक करने का फैसला किया है जो टोटल पैड अप इक्विटी शेयर का 1.64% है। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए प्रति शेयर तय की गई है।
Godawari Power Share Buyback 2024 Record Date
गोदावरी पावर एंड इस्पात के बोर्ड ने शेयर बायबैक के लिए 1400 रुपए का भाव तय किया है। कंपनी कुल 301 करोड रुपए के शेयर बायबैक कर रही है। बोर्ड ने बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 28 जून, 2024 तय की है।
HCL Tech Dividend: एचसीएल टेक्नोलॉजीज अपने निवेशकों को दे रही है डिविडेंड का तोहफा
Buyback Type: | Tender Offer |
Buyback Record Date: | Jun 28 2024 |
Buyback Offer Amount: | ₹ 301 Cr. |
Date of Board Meeting approving the proposal: | Jun 15 2024 |
Date of Public Announcement: | Jun 15 2024 |
Buyback Offer Size: | 1.64% |
Buyback Number of Shares: | 21,50,000 |
FV: | 5 |
Buyback Price: | ₹ 1400 Per Equity Share |
शेरहोल्डर्स की हिस्सेदारी
बायबैक ऐलान करने से पहले शेयर होल्डिंग पेटर्न की बात की जाए तो 7 जून 2024 के आधार पर गोदावरी पावर में प्रमोटर्स के पास 63.26%, म्युचुअल फंड के पास 2.05% , फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स के पास 7.12%, पब्लिक शेयर होल्डिंग 22.15% है।
Godawari Power Share Price
गोदावरी पावर का शेयर आज मंगलवार को 1115 रूपये पर कारोबार कर रहा है। 14 जून को इसने इंट्राडे में 1100 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया। इस हफ्ते शेयर में 10%, दो हफ्ते में 11%, एक महीने में 20%, 3 महीने में 15% रिटर्न दिया है। जबकि इस साल में 40%, 6 महीने में 57% और पीछले 1 साल में 145% तक का रिटर्न दिया है।
Godawari Power Share Price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा।
Godawari Power & Ispat Ltd के बारे में
गोदावरी पावर एंड इस्पात कंपनी एक्रॉस स्टील वैल्यू चैन में ऑपरेट करती है। यह लोहे के खाद्यान्न से निकासी, आयरन और पैलेट और स्टील प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करती है। इंडियन स्टील इंडस्ट्री में इसका बड़ा नाम है। यह कंपनी बिजली उत्पादन, लोह अयस्क, खनन और स्पंज आयरन, लोह अयस्क छर्रों, स्टील बिलेट्स, फेरो के निर्माण में लगी हुई है।
Conart Engineers Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मंगलवार को रखे नजर
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।
Leave a Reply