WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gopal Snacks ipo Date, Price, GMP, Allotment Details

Gopal Snacks IPO: गोपाल स्नैक्स आईपीओ का ग्रे मार्केट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाई दे रहा है। गोपाल स्नैक्स आईपीओ ने एंकर निवेशकों को 401 रुपए के भाव पर 48,36,697 शेयर जारी किए हैं। और ipo खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 193.95 करोड रुपए जुटा लिए हैं।

Gopal Snacks IPO

नमकीन चिप्स और स्नैक्स जैसे सामान बेचने वाली कंपनी गोपाल स्नैक्स का आईपीओ बुधवार, 6 मार्च, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है .और यह सोमवार, 11 मार्च, 2024 को बंद हो जाएगा। गोपाल नमकीन आईपीओ 650.00 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 16.2 करोड़ शेयरों की भी बिक्री का प्रस्ताव है।

IPO Open Dateबुधवार, 6 मार्च 2024
IPO Close Dateसोमवार, 11 मार्च 2024
Price Band₹381 से ₹401 प्रति शेयर
Lot Size37 शेयर
Fresh Issue16,209,476 shares
Basis of Allotmentमंगलवार, 12 मार्च 2024
Listing Dateगुरुवार, 14 मार्च 2024
Face Value₹1 प्रति शेयर
Issue TypeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE, NSE

  

नमकीन और वेफर निर्माता कंपनी गोपाल स्नैक्स आईपीओ की बोली की प्रक्रिया दूसरे दिन रही। इस इश्यू को 1.04 गुणा बोलिया मिलीं ,रिटेल पोर्शन को 2.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि गैर संस्थागत निवेशकों का कोटा एक बार बुक किया गया। योग्य संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 0.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

प्राइज बैंड और लाॅट साइज

गोपाल नमकीन आईपीओ का प्राइस बैंड 381रुपए से 401 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। गोपाल स्नैक्स आईपीओ में निवेशक एक लाॅट में 37 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। गोपाल स्नैक्स आईपीओ में निवेशकों को कम से कम 14,837 रुपए का निवेश करना होगा।

Gopal Snacks IPO Allotment

गोपाल स्नैक्स आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर 12 मार्च को अलाॅट किए जाएंगे। वही कंपनी बुधवार, 13 मार्च से उन निवेशकों को रफंड शुरू करेगी जिन्हें आईपीओ नहीं मिला। शेयरों को रिफंड के बाद उसी दिन अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स के डिमैट अकाउंट में जमा किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gopal Snacks IPO Listing

गोपाल स्नैक्स आईपीओ NSE और BSE पर सूचबद्ध होगा। गोपाल स्नैक्स आईपीओ की लिस्टिंग गुरुवार 14 मार्च, 2024 को होगी।

आईपीओ का लगभग 50% हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है।

Gopal Snacks IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, गोपाल स्नैक्स आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹21 के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है। इस हिसाब से निवेशकों को 5.24% का मुनाफा हो सकता है और आईपीओ की लिस्टिंग 422 रुपए पर हो सकती है।

कंपनी के प्रमोटर

बिपिनभाई विट्ठलभाई हडवाणी, गोपाल एग्री प्रोडक्ट दक्षाबेन विपिन भाई हडवाणी कंपनी के प्रमोटर है।

इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एक्सेस कैपिटल लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड गोपाल नमकीन आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार है।

गोपाल स्नैक्स लिमिटेड के बारे में

गोपाल’एस नेक्स्टलिमिटेड भारत फर्स्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनीहै जिसकी गुजरात में प्रमुख उपस्थित है जो अपने ब्रांड गोपाल के तहत विभिन्नप्रकार के स्वादिष्ट उत्पादों कीपेशकश करती है जिसमें नमकीनकटिया स्नेक्स बफर्स और स्नेक्स प्लेट्स और एक्सटेंडर स्नेक्स जैसे पश्चिमी स्नेक्स शामिल है।

कंपनी के वित्तीय सहित की बात की जाए तो लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 2112 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। जो कि अगले वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 41.56 करोड़ रुपए और फिर वित्त वर्ष 2023 में यह 112.37 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई

shree karni fabcom ipo

Shree Karni Fabcom IPO: Day 1 Soars 14.93x!

श्री कर्णी फेबकॉम  आईपीओ भी 6 मार्च 2024 को ओपन हुआ और 11 मार्च, 2024 को बंद होगा। श्री कर्णी फेबकॉम के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹220 से 227 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।आईपीओ का लाॅट साइज 600 शेयर का है और निवेशक उसके गुणकों में भी बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों को कम से कम 1,36200 का निवेश करना होगा। एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश दो लाॅट है, जिसकी राशि 272,400 रुपए है।

श्री कर्णी फेबकॉम आईपीओ की लिस्टिंग गुरुवार, 14 मार्च, 2024 को तय की गई है। इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का आईपीओ आज ग्रे मार्केट में 250 रुपए के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की लिस्टिंग 477 रुपए पर हो सकती है यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 110 परसेंट का मुनाफा हो सकता है।

प्रमोटर्स की वर्तमान में कंपनी में हिस्सेदारी 96.16% है आईपीओ के बाद यह घटकर 70.7% रह जाएगी।  आईपीओ में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स सेल्स बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर के लिए और 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल्स इन्वेस्टर के लिए रिजर्व रखा गया है। 

श्री कर्णी फेबकॉम लिमिटेड की स्थापना मार्च 2018 में हुई थी। यह कंपनी मेडिकल एक्सपोर्ट, कुर्सियां, जूते और परिधान जैसे उद्योगों के लिए अनुकूलित बना हुआ है। और बुने हुए कपड़ों का निर्माण करता है।

Read more 

Top 5 Finance Skills And courses in 2024: ये फाइनेंस स्किल्स सीखकर करें अपने करियर की नई शुरुआत
TATA IPL 2024,टाटा आईपीएल मैच लिस्ट,कब, कहां और कितने मैच खेले जाएंगे, कौन है आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी,

x

1 thought on “Gopal Snacks ipo Date, Price, GMP, Allotment Details”

Leave a Comment