GPES Solar IPO: सोलर कंपनी GPES का आईपीओ 14 जून को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक 19 जून तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में GPES Solar IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।
GPES Solar IPO
जीपीईएस सोलर आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार, 14 जून, 2024 को खुलेगा और बुधवार, 19 जून को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 30.79 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और 32.76 लाख नए शेयर जारी करेगी।
IPO Open Date | शुक्रवार, 14 जून, 2024 |
IPO Close Date | बुधवार, 19 जून, 2024 |
Price Band | ₹90 से ₹94 प्रति शेयर |
Lot Size | 1200 शेयर |
Fresh Issue | 3,276,000 shares |
Basis of Allotment | गुरुवार, 20 जून, 2024 |
Listing Date | सोमवार, 24 जून, 2024 |
Face Value | ₹10 प्रति शेयर |
Issue Type | Fixed Price Issue IPO |
Listing At | NSE, SME |
GPES Solar IPO Price
जीपीईएस सोलर आईपीओ का प्राइस बैंड 90 रुपए से 94 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 112,800 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं एच एन आई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश दो लाॅट है, जिसकी राशि 225,600 रुपए है।
GPES Solar IPO Listing
जीपीईएस सोलर आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 20 जून, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 24 जून तय की गई है। जीपीईएस सोलर आईपीओ की लिस्टिंग NSE और SME पर होगी। GPES Solar IPO एक SME IPO है।
जीपीईएस सोलर आईपीओ का रिजर्व हिस्सा
कुल ऑफर का 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए, 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा क्युआईबी के लिए आरक्षित किया गया है।
जीपीएस सोलर कंपनी के प्रमोटर
श्री दीपक पांडे, श्रीमती अंजू पांडे और श्री आस्तिक मणि त्रिपाठी कंपनी के प्रमोटर है। जीपीईएस सोलर आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 8.30 करोड़ रुपए जुटाए है। GPES Solar IPO की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।
GPES Solar IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार जीपीएस सोलर कंपनी आज मार्केट में 125 रुपए पर कारोबार कर रही है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को पहले ही दिन 132% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 219 रुपए पर हो सकती है।
जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड के बारे में
जीपी ईको सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड की शुरुआत सन् 2010 में हुई थी। यह कंपनी सोलर इनवर्टर और सौर पैनल प्रदान करता है। कंपनी कमर्शियल और रेजिडेंशियल कस्टमर को व्यापक इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण सर्विस के जरिए सोलर एनर्जी सॉल्यूशंन प्रदान करती है।
United Cotfab IPO में निवेश करने से पहले जानें यह कुछ जरूरी बातें!
जीपीईएस सोलर कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, नई मशीनरी कंपनी में निवेश करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
Disclaimer
यहां पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपोर्ट से सलाह जरूर लें।