Gujarat Pipavav Share Price: मार्केट एक्सपर्ट ने गुजरात पीपावाव के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक अगले कुछ महीनो में 30% का शानदार रिटर्न दे सकता है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Gujarat Pipavav News in Hindi
शेयर बाजार में अभी कुछ दिनों से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कई सारे फैक्टर का असर दिखाई दे रहा है। निफ्टी 24150 की रेंज में बना हुआ है। इसी माहौल में ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज में शॉर्ट टर्म के लिए देश के पहले प्राइवेट पोर्ट गुजरात पीपावाव के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगले 3 महीने में यह स्टॉक 30% का रिटर्न दे सकता है।
गुजरात पीपावाव का फंडामेंटल्स काफी शानदार है। कंपनी का मार्केट के 11,496 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 3.07% है। देश के पहले प्राइवेट पोर्ट के स्टॉक में 44% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 20.40% रिटेल निवेशकों की 18.53% विदेशी निवेशकों की और लगभग 15% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।
Gujarat Pipavav Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ने गुजरात पीपावाव के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस प्राइवेट पोर्ट स्टॉक के लिए 265 रुपए का पहला और ₹300 का दूसरा टारगेट प्राइस बताया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि निवेशकों गिरावट आने पर 223 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है।
Transport Corp Share Price: गिरावट वाले बाजार में कमाई करने का अच्छा मौका, जाने टारगेट प्राइस!
HDFC सिक्योरिटीज ने अपने रिपोर्ट में कहा कि डेली चार्ट पर स्टॉक ने ब्रेकआउट दिया है. विकली और डेली टाइम फ्रेम पर बुलिश पैटर्न बनता दिखाई दे रहा है जो तेजी का संकेत दे रहा है. मोमेंटम इंडिकेटर्स जैसे RSI, MACD भी स्टॉक में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. कुल मिलाकर अपट्रेंड की बड़ी संभावना है. ऐसे में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए यह खरीदारी का सही मौका है.
Gujarat Pipavav Share Price
गुजरात पीपावाव का स्टॉक आज 14 अगस्त को 11.7 अंक या 4.88% की गिरावट के साथ 226.33 रुपए पर बंद हुआ है। गुजरात पीपावाव का 52 वीक हाई 250.70 रुपए और 52 वीक लो 115.55 रुपए रहा है।
Gujarat Pipavav Share Price History
गुजरात पीपावाव के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 4% और पिछले 1 साल में 90% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखें तो इस स्टॉक ने 183% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 2% की गिरावट देखने को मिली है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Your blog is a beacon of light in the often murky waters of online content. Your thoughtful analysis and insightful commentary never fail to leave a lasting impression. Keep up the amazing work!