HAL Dividend News: डिफेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी अपने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड देने वाली है. इसी के साथ आपको बता दे कि आज मार्केट बंद होने के बाद कंपनी को एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है. जिसके बारे में आपको नीचे आर्टिकल में बताया जाएगा।
HAL Dividend News
डिफेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी यानी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड शेरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड की घोषणा करने वाली है. कंपनी ने आज 19 जून बुधवार को यह जानकारी दी है और बताया है कि वह शेरहोल्डर्स को फाइनल डिविडेंड देगी। इसकी बोर्ड मीटिंग 26 जून 2024 को रखी गई है.
HAL Dividend History
कंपनी ने फरवरी 2024 में 22 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. कंपनी ने पिछले कारोबारी साल में दो बार डिविडेंड दिया था. अगस्त 2023 में 15 रुपए प्रति शेयर और मार्च 2023 में ₹20 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था. उसके बाद फरवरी 2022 में 26 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड दिया था. इसके अलावा पिछले साल कंपनी ने स्टॉक स्लिप्ट भी किया था.
Defence Stocks To Buy: ये शेयर 3 महीने में देगा जबरदस्त रिटर्न, देखें Price Target
HAL Share Price
HAL का शेयर आज 19 जून को 221.50 अंक या 4% की गिरावट के साथ 5311.95 पर बंद हुआ है. HAL का 52 वीक लो 1766.80 रुपए रहा है. जबकि 52 वीक हाई 5582.80 रुपए रहा है. HAL ने पिछले 1 महीने में 11% रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 1 साल में 172 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है.
HAL Share Price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा
HAL को मिला बड़ा ऑर्डर
HAL कंपनी ने हाल ही में बताया है की रक्षा मंत्रालय से उसे 156 लॉइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का आर्डर मिला है. इसमें से 90 हेलीकॉप्टर सेना और 66 हेलीकॉप्टर एयरफोर्स को दिए जाएंगे। मार्च 2024 तक HAL का कुल ऑर्डर बुक 94 हजार करोड रुपए से ज्यादा का है. इसके अलावा साल 2024-25 में कई बड़े ऑर्डर भी मिले हैं. कंपनी का कहना है कि मजबूत ऑर्डर बुक और तेज डिलीवरी प्लान के दम पर ग्रोथ में सुधार होगा।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.