Hindustan Unilever Share Price: बजट के बाद इस स्टॉक में देखने को मिल सकती है शानदार तेजी, देखें टारगेट प्राइस

Hindustan Unilever Share Price

Hindustan Unilever Share Price: हिंदुस्तान युनिलीवर ने पिछले हफ्ते 12% का रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि हिंदुस्तान युनिलीवर का स्टॉक 3375 तक जा सकता है।

Hindustan Unilever News in Hindi

कल 23 जुलाई को हिंदुस्तान यूनिलीवर के अप्रैल जून तिमाही के नतीजे जारी किए गए थे। नतीजे बहुत अच्छे ना रहने के कारण आज स्टॉक में एक प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इसी गिरावट का लाभ उठाते हुए निवेशक जबरदस्त रिटर्न पा सकते हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 2.2%  बढ़कर 2612 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल तिमाही आधार पर कंपनी ने 2556 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था।

एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। इसका मार्केट कैप 6,42,496 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड एक 1.56% है। हिंदुस्तान यूनिलिवर्स के स्टॉक में 61.90% हिस्सेदारी प्रमोटर की है। इसके अलावा 12.07% रिटेल इन्वेस्टर्स के और 11.87% विदेशी निवेशकों के हिस्सेदारी है।

Hindustan Unilever Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट नुवामा इंस्टीट्यूशनल्स ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के लिए टारगेट प्राइस बताया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक 3375 रुपए तक जा सकता है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के लिए 2950 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।

NHPC Share Price Target: देखें आपके बजट में सस्ता शेयर, शॉर्ट टर्म में देगा तगड़ा रिटर्न

Hindustan Unilever Share Price

हिंदुस्तान युनिलीवर का स्टॉक आज 43.35 अंक या 1.56% की गिरावट के साथ 2724 पर कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान युनिलीवर का 52 वीक हाई 2811 रुपए और 52 वीक लो 2172 रुपए रहा है।

Hindustan Unilever Share Price History

हिंदुस्तान यूनिलीवर के स्टॉक ने पिछले 1 हफ्ते में एक प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में 12%, 1 साल में 5% और 3 साल में 16% का रिटर्न दिया है। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर के 5 साल की परफॉर्मेंस देखी जाए तो उसने 5 साल में 61% का रिटर्न दिया है। हिंदुस्तान युनिलीवर ने शॉर्ट टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

Hindustan Unilever Ltd के बारे में

हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड की स्थापना 1956 में हुई थी। यह एक एफएमसीजी स्टॉक है जो कि खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ, सफाई की चीजें, जलशोधक प्रसाधन सामग्री आदि प्रोडक्ट्स बनती है। कंपनी अन्नपूर्णा नमक और आटा, किसान केचअप, लिपटोन, चाय, रिन सर्फ, साबुन, लाइफबॉय, लक्स, डव, ताजा, ताज महल चायपत्ती आदि प्रोडक्ट्स बनती है।

VVIP Infratech IPO: आ गया है इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड 91-93 रुपए प्रति शेयर

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *