WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India Shelter Finance IPO: निवेश करने का अच्छा मौका, कल से खुल रहा है इस फाइनेंस कंपनी का 1200 करोड़ का आईपीओ

India Shelter Finance IPO: निवेशकों के लिए निवेश करने का एक और अच्छा मौका आ गया है। कल से इस फाइनेंस कंपनी का 1200 करोड़ का आईपीओ खुल रहा है। इस आर्टिकल में हम India Shelter Finance IPO के बारे में अच्छी तरह से जानेंगे।

India Shelter Finance IPO Ditels

निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर आई है, क्योंकि एक फाइनेंस कंपनी का आईपीओ मार्केट में आने वाला है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया गया है। इंडिया शेल्टर फाइनेंस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर को खुलेगा और 15 दिसंबर को बंद हो जाएगा। India Shelter Finance IPO पर निवेशकों को 37% से ज्यादा कमाई हो सकती है।

   IPO Open date   बुधवार, 13 दिसंबर, 2023
   IPO Close Date   शुक्रवार, 15 दिसंबर, 2023
   Face Value   5 रुपए प्रति शेयर
   Price Band   ₹469 से ₹493 प्रति शेयर
   Lot Size   30 शेयर 
   Listing Date   बुधवार, 20 दिसंबर, 2023
   Basis Of Allotment  सोमवार , 18 दिसंबर, 2023
   Issue type   Book Built Issue IPO
   Listing At   NSE BSE 
   Fresh issue  16,227,181 shares 

 

India Shelter Finance IPO Price Band

इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने आईपीओ के जरिए 1200 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस आईपीओ के तहत 800 करोड़ रुपए के फ्रेश इशू और 400 करोड़ रुपए के ऑफर फॉर सेल शेयर शामिल है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड के तहत 469 रुपए से 493 प्रति शेयर फिक्स किया है। इसका मतलब यह है कि आपको इसके एक शेयर 493 रुपए में मिलेगा।

India Shelter Finance IPO Allotment

इंडिया शेल्टर फाइनेंस कंपनी का आईपीओ T+ 3 लिस्टिंग नियम पर लिस्ट होगा। ऐसे में शेयरों का आवंटन 18 दिसंबर, 2023 को होने की संभावना है। आपको बता दे की 1 दिसंबर से T+3 नियम को अनिवार्य कर दिया गया है। जिन लोगों को सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा, उन्हें 19 दिसंबर को रिफंड दे दिया जाएगा। डीमैट खाते में शेयरों को 19 दिसंबर को ट्रांसफर किया जाएगा। NSE और BSE में शेयरों की लिस्टिंग 20 दिसंबर, 2023 को होगी।

यह भी जाने 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Presstonic Engineering IPO: आज से खुल रहा है यह IPO, प्राइज बैंड 72 रुपए प्रति शेयर

SJ Logistics IPO: इस IPO ने खुलने से पहले ही 40 % का दिया मुनाफा, जानिए पूरी डिटेल्स

DOMS IPO: खुलने से पहले ही धूम मचा दी इस IPO ने, जानिए पूरी डिटेल्स

India Shelter Finance IPO GMP

 India Shelter Finance IPO

Investorgain.com के मुताबिक इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का आईपीओ जीएमपी पर अच्छी कमाई कैसे दे रहा है। इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड आईपीओ के लांचिंग की खबर से 9 दिसंबर को ग्रे मार्केट में यह आईपीओ के प्रीमियम ने ₹220 लेवल के लेवल को टच कर लिया था। हालांकि, बीते दो दिनों में शेयरों के प्रीमियम में 35 अंकों की गिरावट आई है और सोमवार को यह 185 के लेवल पर मौजूद था। आईपीओ के प्राइस बैंड और लेटेस्ट प्रीमियम के हिसाब से देखे तो शेयरों की लिस्टिंग 678 रुपए में हो सकती है।

India Shelter Finance IPO Lot Size

इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड आईपीओ के एक लोट में 30 शेयर शामिल होंगे। निवेशकों को एक लौट के लिए 14790 रुपए खर्च करने होंगे।

IPO में निवेश कैसे करे 

क्या करती है कंपनी

इंडिया शेल्टर फाइनेंस एक वित्तीय कंपनी है, जिसकी स्थापना 1998 में हुई थी। कंपनी आईपीओ के जरिए अपने पैसों की जरूरत को पूरा करेगी, इसके साथ ही अपने कॉर्पोरेट जरूरत को भी आईपीओ के जरिए पूरा किया जाएगा। यह कंपनी घर बनाने, रिनोवेशन, एक्सटेंशन जैसे कामों के लिए लोन देती है। इसके अलावा यह लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी बिजनेस में भी है। कंपनी 500 से 50 लाख का लोन 20 सालों तक के लिए ऑफर करती है।

कंपनी के ग्राहकों में टियर 2 और 3 शहरों का निम्न और मध्यम वर्गीय आए समूह शामिल है। कंपनी के पास महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और गुजरात सहित 15 राज्यों में 183 शाखाओं का एक व्यापक नेटवर्क है।

Disclaimer

अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं या इन्वेस्ट करते हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार की जरूर सलाह लें। भारत टाइम्स पर आपको केवल Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है।

Read more

ARTICLE 370: धारा 370 पर क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

TATAऔर MARUTI SUZUKI लॉन्च कर रही है कम कीमत में 500 KM रेंज तक की इलेक्ट्रिक कारें

x

Leave a Comment