WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India vs Pakistan: 9 जून को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के मैच की रद्द होने की आशंका, जानिए पूरी डिटेल्स!

India vs Pakistan: भारत vs पाकिस्तान का मैच 9 जून को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे होगा। भारत और पाकिस्तान का मैच न्यूयॉर्क में होने वाला है. मैच होने से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है, जिससे मैच रद्द होने की आशंका जताई जा रही है.

india vs pakistan t20 world cup

भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार केवल भारत को ही नहीं होता, बल्कि पूरी दुनिया इस मैच को देखने का इंतजार करती है. भारत बनाम पाकिस्तान का T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला न्यूयॉर्क में होगा. T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत एक मैच जीत चुका है और वही पाकिस्तान अमेरिका से एक मैच हार चुका है.

भारत और पाकिस्तान का मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा, उस के हिसाब से समय देखा जाए तो वहां पर मैच 10:30 बजे शुरू होगा और भारत के समय अनुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा.

Pakistan vs India Head To Head

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 7 मैच हो चुके हैं, जिसमें से भारत ने 6 मैचों में जीत हासिल की है और एक मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की.

India vs pakistan pitch report

भारत पाकिस्तान का मैच होने से पहले ही इसकी पिच सबसे बड़ा विषय बन गई है. भारत बनाम पाकिस्तान का मैच न्यूयॉर्क के 22 गज की पिच पर होने वाला है. जिससे खिलाड़ी बिल्कुल भी खुश नहीं है. इंडिया की टीम ने तो निजी तौर पर इस टीम के लिए शिकायत भी दर्ज की है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए पिच बदलने का बड़ा फैसला लिया है. पहले भारत vs पाकिस्तान का मैच इस उसी पिच पर होना था जिस पर भारत और आयरलैंड का मैच हुआ था. परन्तु अब ऐसा नहीं होगा।

मैच रद्द होने की आशंका क्यों?

भारत और पाकिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा और न्यूयॉर्क में सुबह 10:30 शुरू होगा। मैच शुरू होने के आधे घंटे के बाद मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार बारिश बताई गई है. इसका मतलब यह है कि मैच शुरू होने के आधे घंटे के बाद बारिश आ सकती है। वही रात को भी बारिश की आशंका जताई जा रही है।

आईसीसी की ओर सेमीफाइनल और फाइनल में बारिश को लेकर अच्छे इंतजाम किए गए हैं, लेकिन लीग मैच के लिए ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है। अगर बारिश के कारण मैच रुकता है तो उसे अगले दिन नहीं कराया जाएगा, बल्कि मैच को रद्द मान लिया जाएगा। इससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएंगे।

इससे की पूरी कोशिश होगी कि भारत और पाकिस्तान के मैच को पूरा कराया जाए या किसी भी मैच में बारिश की आशंका होने पर उस मैच को पूरा कराया जाए। अगर मैच पूरा न भी हो पाए तो कम से कम 6 ओवर तो करवाए ही जाए, ताकि रिजल्ट निकल जा सके। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत और पाकिस्तान के मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

Afganistan vs Newzealand: T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की हुई शानदार जीत

ind vs pak team list

PositionPakistanIndia
CaptainBabar AzamRohit Sharma
Vice CaptainHardik Pandya
PlayersSam AyubYashasvi Jaiswal
Mohammad RizwanVirat Kohli
Azam KhanSuryakumar Yadav
Shadab KhanRishabh Pant (Wicketkeeper)
Fakhar ZamanSanju Samson (Wicketkeeper)
Usman KhanShivam Dube
Iftikhar AhmedRavindra Jadeja
Imad WasimAxar Patel
Abrar AhmedKuldeep Yadav
Mohammad Abbas AfridiYuzvendra Chahal
Mohammad AmirArshdeep Singh
Naseem ShahJasprit Bumrah
Shaheen Shah AfridiMohammed Siraj
Haris Rauf

x

Leave a Comment