Indian Phosphate IPO: इंडियन फाॅस्फेट आईपीओ में निवेशकों का पैसा पहले ही दिन डबल हो सकता है। यह आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छे संकेत दे रहा है। इंडियन फाॅस्फेट का आईपीओ 26 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा।
Indian Phosphate Limited के बारे में
इंडियन फाॅस्फेट लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1998 में हुई थी। यह कंपनी लीनियर अल्काइल बेंजीन सल्फोनिक एसिड LABSA 90% का उत्पादन करता है, जिसे आमतौर पर LABSA के रूप में जाना जाता है। इसका उपयोग सभी प्रकार के वाशिंग पाउडर, केक, टॉयलेट क्लीनर और लिक्विड डिटर्जेंट के निर्माण में किया जाता है। कंपनी ‘सिंगल सुपर का फाॅस्फेट’ और ‘ग्रेन्यूल्स सिंगल सुपर फाॅस्फेट’ भी बनाती है, जिन्हें फर्टिलाइजर्स कंट्रोल रेगुलेशन ऑफ़ इंडिया के मानदंडों के अनुसार पाउडर और दाने के रूप में निर्मित और आपूर्ति की जाती है और जिंक और बोराॅन से फोर्टीफाइड किया जाता है।
Indian Phosphate IPO Date
इंडियन फाॅस्फेट आईपीओ सोमवार, 26 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 29 अगस्त, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। इंडियन फाॅस्फेट आईपीओ के जरिए कंपनी 67.36 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी 68.04 लाख नए शेयर जारी करेगी।
Indian Phosphate IPO Price
इंडियन फाॅस्फेट आईपीओ का प्राइस बैंड 94 रुपए से 99 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 118,800 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लोट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 237,600 रुपए का निवेश करना होगा। अगर आप एक साथ किसी दो आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो रैपिड मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 तारीख को खुल चुका है और 27 तारीख को बंद होगा।
Indian Phosphate IPO Allotment
इंडियन फाॅस्फेट आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 30 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें सोमवार, 2 सितंबर 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन लोगों को हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।
Indian phosphate IPO Listing
इंडियन फाॅस्फेट आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 3 अगस्त, 2024 तय की गई है। बीलाइश कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इंडियन फास्फेट आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
Indian Phosphate IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन फाॅस्फेट आईपीओ जीएमपी आज ₹90 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 91% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 189 रुपए पर हो सकती है।
कंपनी के प्रमोटर
श्री रविंद्र सिंह, श्रीमती ममता अरोड़ा और श्री रुशिल अरोड़ा कंपनी के प्रमोटर है। इंडियन फाॅस्फेट कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए, कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
FAQ
क्या मार्केट बंद होने के बाद आईपीओ में निवेश कर सकते हैं?
जी हां, मार्केट बंद होने के बाद आईपीओ की जो भी लास्ट तारीख दी होती है उस दिन शाम 5:00 बजे तक किसी भी आईपीओ में निवेश किया जा सकता है।
आईपीओ में अलॉटमेंट क्यों नहीं मिलती है?
आईपीओ एक लॉटरी सिस्टम होता है, जिस कारण आईपीओ में सभी निवेशकों को अलॉटमेंट नहीं मिलती है।
Usually I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very compelled me to take a look at and do so Your writing taste has been amazed me Thanks quite nice post