WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Inox Green Energy Share Price: शॉर्ट टर्म के लिए खरीदें ये स्टॉक, मिलेगा दमदार मुनाफा

Inox Green Energy Share Price: इनॉक्स ग्रीन एनर्जी का मार्केट के 5,721 करोड़ रुपए हैं। यह स्टॉक आज 1.40% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। कंपनी और सेक्टर का ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है। मार्केट एक्सपर्ट ने इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के स्टॉक में शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

Inox Green Energy News in Hindi

लगातार दो दिनों से शेयर बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। तो ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट में इनॉक्स ग्रीन एनर्जी के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। इस कंपनी के फंडामेंटल शानदार है और कंपनी का मार्केट कैप 5,721 करोड़ रुपए है।

इनॉक्स ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में प्रमोटर्स की 56.35% हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों की 31% और विदेशी निवेशकों की 9% हिस्सेदारी है।

Inox Green Energy Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट में शॉर्ट टर्म के लिए Inox Green Energy के स्टॉक को चुना है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 235 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। अगर यह स्टॉक 190 रुपए से ऊपर टिका रहता है तो कुछ ही दिनों में तगड़ा रिटर्न देगा।

My Mudra Fincorp IPO: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, अभी बाकी है चार दिन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Inox Green Energy Share Price

इनॉक्स ग्रीन एनर्जी का स्टॉक आज 5 सितंबर को 2.75 अंक या 1.9% की बढ़त के साथ 198.39 रुपए पर बंद हुआ है। इनॉक्स ग्रीन एनर्जी का 52 वीक हाई 215.79 रुपए और 52 वीक लो 60.40 रुपए रहा है।

Inox Green Energy Share Price history

इनॉक्स ग्रीन एनर्जी ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 14% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 190% और 3 साल में 230 प्रतिशत कषंदा रिटर्न दिया है।

क्या करती है कंपनी?

इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड भारत की एक प्रमुख विंड पावर कंपनी है, जो पवन ऊर्जा संचालन और रखरखाव की सेवा उपलब्ध कराती है। यह कंपनी अक्षय ऊर्जा, मुख्य तौर पर पवन ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है। इसी के साथ कंपनी विंड पावर को लेकर ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस का काम करती है।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

x

Leave a Comment