IPL 2024 Match list: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कल 20 फरवरी, 2024 को पीटीआई को बताया है कि IPL 2024 मैच 22 मार्च को शुरू होंगे।
आज हम इस आर्टिकल में टाटा आईपीएल मैच लिस्ट 2024, टाटा आईपीएल 2024 कब शुरू होगा (Tata IPL 2024 kab shuru hoga), इसका शेड्यूल, टाइम टेबल, टीम, 16 best प्लेईंग, स्टेडियम, वर्ल्ड कप, टूर्नामेंट आईपीएल पूरा शेड्यूल, कप्तान, कोच, टाटा आईपीएल 2024 में कब खेला जाएगा? आईपीएल 2024 कितने दिन का है? आईपीएल 2024 में कितनी टीमें खेलेगी? आईपीएल 2024 का स्पॉन्सर कौन बनेगा? tata ipl 2024 match hindi आदि के बारे में बताया जाएगा।
IPL 2024 Match List
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल को लेकर आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने एक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि आईपीएल 2024 22 मार्च, 2024 से शुरू होगा। और पूरा एडिशन इसका भारत में ही खेला जाएगा। ऐसी संभावना है जताई जा रही है कि अप्रैल मई में लोकसभा चुनाव के दौरान टूर्नामेंट को भारत से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन टूर्नामेंट पूरी तरह से भारत में ही आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कल 20 फरवरी, 2024 को दी है।
लोकसभा चुनाव अप्रैल मई में होने की उम्मीद है। इसी कारण IPL 2024 के 17वें सीजन का पूरा शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है। धूमल ने कहा है,” कि पहले 15 दोनों का शेड्यूल बताया जाएगा और बाकी बचे मैचों की तारीखें चुनाव की घोषणा के बाद की जाएगी। हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। हम पहले शुरुआती कार्यक्रम जारी करेंगे। पूरा टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाएगा।”
मेज़बान | भारत |
प्रशासक | BCCI |
आईपीएल में कितने मैच खेले जाएंगे | 74 |
IPL 2024 कुल टीमें | 10 |
फॉर्मेट | T20 |
IPL मैच कब शुरू होगा | 22 मार्च 2024 |
आईपीएल 2024 का फाइनल मैच | 26 मई, 2024 |
आईपीएल का मैच कहां होगा | नरेंद्र मोदी स्टेडियम संभावित |
आईपीएल वर्तमान विजेता (IPL Current Winner) | चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) |
रनर-अप (Runners-up) | गुजरात टाइटंस |
read more
India Mach List 2024: भारत के आने वाले मैच की लिस्ट,भारत का मैच कब और किसके साथ है,जानिए सब कुछ
TATA IPL 2024,टाटा आईपीएल मैच लिस्ट,कब, कहां और कितने मैच खेले जाएंगे, कौन है आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी,
पहले भी विदेश में खेला गया है आईपीएल
सन 2009 में पूरा आईपीएल विदेशों में खेला गया था। जबकि 2014 के कुछ मैच आम चुनाव के चलते UAE (संयुक्त अरब अमीरात) में हुए थे। हालांकि 2019 में चुनाव के बावजूद टूर्नामेंट भारत में ही हुआ था। t20 वर्ल्ड कप इस लीग के कुछ ही दिनों बाद शुरू हो रहा है। इसलिए फाइनल 26 मई को होने की संभावना है। भारत अपना पहला वर्ल्ड कप मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा, जबकि ICC टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच होगी।
IPL 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स & गुजरात टाइटंस के बीच
भारतीय टीम विश्व कप 2024 में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। जबकि आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच होगी। आईपीएल का पहला मैच पिछले साल की विजेता टीम सीएसके और उपविजेता गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। आपको बता दे कि आईपीएल 2024 में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का पांचवीं बार खिताब जीता था। सीएसके ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को मात दी थी।
IPL 2024: 16 बेस्ट खिलाड़ी
आईपीएल 2024 का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है। लेकिन आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि आईपीएल 2024 22 मार्च से शुरू होगा। आईपीएल का 17वां सीजन खेला जाएगा और इससे पहले स्टार स्पोर्ट्स पर ऑल टाइम इंक्रेडिबल आईपीएल 16 की घोषणा की गई है। इसमें आईपीएल के पहले सीजन से लेकर 16 सीजन को मिलाकर कुल 16 बेस्ट खिलाड़ियों को चुना गया है। इन 16 खिलाड़ियों की लिस्ट आपको नीचे दी गई है।
⭐ THE DEBATE IS OVER! ⭐
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 21, 2024
Here’s your ALL-TIME INCREDIBLE IPL 16 from the last 16 seasons of IPL, picked by none other than our Star Jury of @TomMoodyCricket, @HaydosTweets, @DaleSteyn62 & @wasimakramlive!
How did the Star Jury arrive at their selection? Watch the complete… pic.twitter.com/KbF2TbIktW
“Bravo!”