IRAQ UNIVERSITY FIRE: इराक के उत्तरी शहर इरबिल में विश्वविद्यालय के हॉस्टल में आग लगने की खबर आ रही है इसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और 18 लोगों के घायल होने की खबर है। यह अभी तक साफ नहीं हुआ है की मरने वाले सभी छात्र थे या और भी कोई शामिल था।
IRAQ UNIVERSITY FIRE:
Al Arabiya English: A fire at a university dormitory housing lecturers and students near Iraq’s northern city of Erbil left at least 14 people dead and 18 injured on Friday evening, the head of the local health directorate said.
— Dredre babb (@DredreBabb) December 8, 2023
pic.twitter.com/8Hz5dOes2s
इराक के शहर इरबिल में एक विश्वविद्यालय के हॉस्टल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग घायल हो गए । यह घटना 8 दिसंबर शुक्रवार की रात 8:15 पर हुई। हालांकि घटना के कुछ घंटे बाद ही आग पर काबू पा लिया गया। सोरेन के स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख कामरान मुल्ला मोहम्मद के मुताबिक छोटे से शहर सोरेन में एक हॉस्टल में आग लग गई सरकारी मीडिया ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।
हादसे में हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन लोगों का इलाज चल रहा है, इस हादसे ने सोरेन विश्वविद्यालय के सभी टीचर्स और छात्रों को झकझोर कर रख दिया है।
सोरेन स्वास्थ्य विभाग का बयान
सोरेन स्वास्थ्य विभाग के एक बयान में कहा गया है कि आग सबसे पहले तीसरी और चौथी मंदिर पर लगी जहां विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षक रहते थे, इसके बाद आग पांच मंजिला पूरी इमारत में फैल गई उन्होंने आगे कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हादसे की जांच चल रही है लेकिन आग लगने की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
प्रधानमंत्री मसरूर बरजानी ने जताया दुख
इराक के प्रधानमंत्री मसरूर बजनी ने इस दर्दनाक घटना पर दुख जताया है, उन्होंने कहा पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है हमने इस व्यापक घटना का जांच का आदेश दिया है
इराक में कई बार लगी है आग
इराक में इमारत में आग लगने की घटनाएं अक्सर कई बार हुई है वहां सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर निर्माण किए जाते हैं इसके अलावा परिवहन क्षेत्र में भी लापरवाही बढ़ती जाती है हालांकि यह घटनाएं किसी भी देश में हो सकती है, लेकिन इराक में ऐसे हादसों में लोगों की जान सबसे ज्यादा जाती है इसी साल सितंबर में उत्तरी इराकी शहर काराकोस में एक समारोह में एक शादी के दौरान आग लगने से लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी।
इराक का सिविल डिफेंस मीडिया प्रवक्ता गादत अब्दुल रहमान ने बताया कि यह आग पटाखों की वजह से लगी। जिसे हाल के अंदर जलाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि हाल के अंदर जलनशील चीजों का इस्तेमाल किया गया था जिससे आज को भड़काने में योगदान किया। इस घटना की जांच में पता चला की इमारत में एमरजैंसी एग्जिट नहीं थे जांच अधिकारियों ने बताया इमारत में सुरक्षा नियमों को नजर अंदाज कर तैयार किया गया था
इराक में सरकारी व्यवस्था का बुनियादी ढांचा लगातार गिरता जा रहा है, दशकों तक देश भ्रष्टाचार से पीड़ित रहा है जिसका खामियाजा देश की आबादी को भुगतना पड़ रहा है।
Leave a Reply