WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IREDA Share Price: भूल कर भी ना करें यह गलती, नहीं तो होगा जबरदस्त घाटा

IREDA Share price: इरेड़ा का स्टॉक आज लगभग 2% की बढ़त के साथ 289 रुपए पर बंद हुआ था. इरेड़ा ने पिछले हफ्ते 25% का रिटर्न दिया था और यह स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है. इरेड़ा के स्टॉक ने आज 310 रुपए का लेवल टच किया जो की 52 वीक हाई बना है.

IREDA Share News 

इरेड़ा ने पिछले हफ्ते अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिस कारण यह स्टॉक काफी चर्चा में चल रहा है. मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह चर्चा में हो भी क्यों न? यह कंपनी दिसंबर 2023 में लिस्ट हुई थी और 8 महीनो में ही इसने 360 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और अब कुछ ही दिनों में इसने लगभग 25% का रिटर्न दिया है तो ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आप स्टॉक को बाय करने की की गलती भूल कर भी ना करें।

NTPC Share Price Target: देखें एनटीपीसी के शेयर का भविष्य क्या है? क्या दे सकता है तगड़ा रिटर्न?

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अब जून तिमाही के नतीजे के बाद स्टॉक में मुनाफा वसूली की राय बन रही है. IREDA के स्टॉक को बेचकर मुनाफा कमाने की राय है. क्योंकि पहली बात तो यह है कि शेयर पहले ही काफी ऊपर जा चुका है. अगर यह शेयर की चाल पर नजर डाले तो पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में ही यह 18% से ज्यादा चढ़ चुका है. महीने में 62% और पिछले 6 महीनो में 138 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.

IREDA Sell क्यों करें?

इरेड़ा का स्टॉक 310 रुपए के लेवल तक पहुंच चुका है और वहां से मुनाफा वसूली देखने को मिली है जो लोग नई खरीदारी करना चाहते हैं उन्हें सावधानी रखनी होगी, क्योंकि यहां नई एंट्री थोड़ी जोखिम भरी हो सकती है. जो निवेशक निचले लेवल से स्टॉक को होल्ड कर रहे हैं, वह प्रॉफिट बुक कर सकते हैं. लेकिन जो लोग नई लॉन्ग पोजीशन बनाना चाहते हैं उनके लिए यह सलाह है कि वह 230 के स्ट्रांग सपोर्ट लेवल के पास आने का इंतजार करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Suzlon Energy Share Price Target: ₹65 के पार जाएगा सुजलॉन एनर्जी का शेयर,कर्ज मुक्त हुई कंपनी

IREDA Share price

IREDA का शेयर आज 5.39 अंक या 1.90% की बढ़त के साथ 289.65 रुपए पर बंद हुआ है. इरेड़ा का 52 वीक हाई 310 रुपए है जो कि इसने आज 15 जुलाई को बनाया है और 52 वीक लो ₹50 है. इरेड़ा का स्टॉक पिछले 1 महीने में 62% और पिछले 6 महीने में 138 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है. यह कंपनी पिछले साल ही शेयर मार्केट में लिस्ट हुई है और इसने एक साल में निवेशकों को 482% का शानदार रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

x

Leave a Comment