WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ixigo IPO: आ गया है ट्रैवल कंपनी का आईपीओ, जाने प्राइस बैंड, लाॅट साइज, लिस्टिंग, GMP सहित पूरी डिटेल्स

Ixigo IPO: ट्रैवल कंपनी ixigo अगले सप्ताह अपना आईपीओ लेकर आ रही है। Ixigo का आईपीओ 10 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 जून को बंद होगा।

आज हम इस आर्टिकल में Ixigo IPO GMP, Date, price, allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

Ixigo IPO Date

नई सरकार बनने के बाद अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो अब आपके पास शानदार मौका है। ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ट्रैवलन्यूज टेक्नोलॉजी 10 जून 2024 को अपना आईपीओ लेकर आ रही है। निवेशक 12 जून 2024 तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

IPO Open date10 जून, 2024
IPO Close Date12 जून, 2024
Face Value₹1 प्रति शेयर
Price Band₹88 से ₹93 प्रति शेयर
Lot Size161शेयर 
Basis Of Allotment13 जून, 2024
Listing Date18 जून, 2024
Issue typeBook Built Issue IPO
Listing AtBSE, NSE
Fresh issue12,903,226 shares

 

इक्सिगो कंपनी इस आईपीओ के जरिए 740 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। आईपीओ में 120 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए हैं। और 620 करोड रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑफर फॉर सेल के तहत, सैफ पार्टनर्स, पीक XV पार्टनर्स, आलोक वाजपेयी, रजनीश कुमार, माइक्रोमैक्स इनफॉर्मेटिक्स और प्लासिड होल्डिंग्स अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचेंगे।

Ixigo IPO Price

इक्सिगो आईपीओ का प्राइस बैंड 88 रुपए से 93 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इक्सिगो आईपीओ एक बुक बिल्ट इशू है।

इक्सिगो आईपीओ का लाॅट साइज 161 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,973 रुपए का निवेश करना होगा. वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश दो लाॅट है, जिसकी राशि 209,622 रुपए है।

Ixigo IPO Listing

इक्सिगो आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 13 जून, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। इक्सिगो आईपीओ की लिस्टिंग 18 जून 2024 को BSE‌ और NSE पर होगी।

इक्सिगो आईपीओ ने 7 जून, 2024 को एंकर निवेशकों से 333.05 करोड़ रुपए जूटाए आए हैं।

IPO का रिजर्व हिस्सा

कुल ऑफर का 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए और बचा हुआ 10% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया है। कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने, टेक्नोलॉजी में इन्वेस्टमेंट, टेकओवर और अन्य माध्यमों से कंपनी के विकास के लिए इस्तेमाल करेगी।

Ixigo IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार इक्सिगो आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹28 के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 30% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 121 रुपए पर हो सकती है।

Le Travenues Technology Ltd

ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड की स्थापना सन 2006 में हुई थी। इक्सिगो के ब्रांड नाम वाली ली  ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड एक टेक कंपनी है जो ट्रेन, व फ्लाइट की टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा प्रदान करती है। इसी के साथ इक्सिगो बस टिकट व होटल बुक करने की सुविधा भी देती है।

Stock Market: 10 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (10 June ko Market kaisa rahega)

इसके अलावा Ixigo App से ट्रेन सीट अवेलेबिलिटी अलर्ट, ट्रेन रनिंग स्टेटस, फ्लाइट स्टेटस, पीएनआर स्टेटस और कंफर्मेशन प्रिडिक्शन, ऑटोमेटेड वेब चेकिंग सहित कई फीचर्स की जानकारी मिलती है।

Disclaimer

भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

x

Leave a Comment