WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Juniper Hotels IPO: आईपीओ पहले ही दिन भरा 11%, निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार अभी बाकी है 2 दिन

Juniper Hotels IPO: लक्जरी होटल चलाने वाली कंपनी जूनिपर होटल्स का आईपीओ 21 फरवरी, 2024 को खुला था और 23 फरवरी, 2024 को बंद होगा। जूनिपर होटल्स का आईपीओ पहले ही दिन 11% भर गया है। क्या आपको इसमें पैसा लगाना चाहिए? इस आर्टिकल में हम Juniper Hotels IPO GMP, price, Lot Size, allotment, listing के बारे में जानेंगे। 

Juniper Hotels IPO Details in Hindi

‘हयात’ ब्रांड के तहत लक्जरी होटल्स चलने वाली कंपनी जूनिपर होटल्स लिमिटेड का आईपीओ बुधवार, 21 फरवरी, 2014 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और शुक्रवार, 23 फरवरी, 2024 को बंद होगा। इस आईपीओ में निवेशकों के पास निवेश करने के लिए अभी दो दिन का समय है। जुनिपर होटल्स आईपीओ के जरिए कंपनी 1800 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

प्राइस बैंड और लाॅट साइज

जुनिपर होटल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 342 रुपए से ₹360 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 40 शेयर का है। निवेशकों को आईपीओ में 14,400 रुपए का निवेश करना होगा। एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 14 लाॅट है, जिसकी राशि 201,600 रुपए है, और बीएनआईआई के लिए यह 70 लाॅट है, जिसकी राशि 1,008,000 रुपए है। Juniper Hotels IPO 1800 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 5 करोड़ शेयरों का ताजा इश्यू है।

read more
Deem Roll Tech IPO: आज से खुल गया है स्टील और मिश्र धातु रोल बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स
Zenith Drugs IPO: फार्मा कंपनी का आ गया है आईपीओ, 19 तारीख को होगा ओपन

Juniper Hotels IPO Allotment

Juniper Hotels IPO में कोई बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं है। जूनिपर होटल्स आईपीओ के लिए आवंटन सोमवार, 26 फरवरी, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। वहीं मंगलवार, 27 फरवरी, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

JM Financial Limited, CLS इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड जूनिपर होटल्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि कफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Juniper Hotels IPO Listing

जूनिपर होटल्स आईपीओ बीएसई एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। वहीं इसकी लिस्टिंग की तारीख को बुधवार, 28 फरवरी, 2024 तय की गई है।

ऑफर का 75% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। जबकि गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 15% हिस्सा और खुदरा निवेशकों के लिए 10% हिस्सा आरक्षित किया गया है।

Juniper Hotels IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार जूनिपर पर होटल्स आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹5 के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब यह है कि पहले ही दिन निवेशकों को 1.39% का मुनाफा हो सकता है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो जुनिपर होटल्स आईपीओ की लिस्टिंग 365 रुपए पर हो सकती है।

कंपनी के प्रमोटर

अरुण कुमार सराफ, और सराफ होटल्स लिमिटेड, टू सीज़ होल्डिंग्स लिमिटेड और जुनिपर इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर है। कंपनी 1500 करोड़ रुपए का इस्तेमाल उधार चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेंगी।

एंकर निवेशकों से जुटाए 810 करोड रुपए

जूनिपर होटल्स आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 810 करोड़ रुपए जुटाए है।‌ इस एंकर बुक में जिन फॉरेन और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन ने हिस्सा लिया, उनमें फिडेलिटी, कोटक महिंद्रा बैंक, एमएफ सरकारी पेंशन फंड, व्हाइट ऑक, द प्रूडेंशियल इंश्योरेंस कंपनी, इन्वेस्टको, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और क्वांट म्युचुअल फंड शामिल है।

Juniper Hotels Ltd के बारे में

जूनिपर होटल्स लिमिटेड की स्थापना सितंबर 1985 में हुई थी। जूनिपर होटल एक लग्जरी होटल डेवलपमेंट और ओनरशिप कंपनी है जो लग्जरी, अपर अपस्केल और अपस्केल कैटेगरी के होटल्स चलती है। इसके मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, रायपुर और हंपी में होटल्स है। ग्रैंड हयात मुंबई होटल एंड रेजिडेंस भारत का सबसे बड़ा लग्जरी होटल है। जबकि हयात रेजीडेंसी लखनऊ और हयात रेजिडेंसी अहमदाबाद अपने-अपने बाजार में सबसे बड़े उच्च स्तरीय होटल हैं।

कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच चुन्नी पर होटल्स लिमिटेड के राज्यों में 108.66% की वृद्धि हुई और कर पश्चात लाभ में 99.2% की वृद्धि हुई है।

क्या है एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट की सलाह है कि बिजनेस की ओर से इसमें ज्यादा रिस्क ले सकने की क्षमता लेने वाले निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की सलाह है, अच्छा होगा कि वह इसे लिस्टिंग के बाद ही खरीदें।

read more

IPL 2024 Match list: IPL 2024 का जारी किया गया शेड्यूल, 22 मार्च से होगा शुरू, जानिए पूरी डिटेल्स
TATA IPL 2024,टाटा आईपीएल मैच लिस्ट,कब, कहां और कितने मैच खेले जाएंगे, कौन है आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी,

x

Leave a Comment