Kalahridhaan Trendz IPO: टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का आईपीओ कल यानी की 15 फरवरी, 2024 को खुला था और 20 फरवरी, 2024 को बंद होगा। यह एक SME IPO है। हम इस आर्टिकल में आपको कालाहरिधान ट्रेंडज आईपीओ के GMP, price band, Lot Size, allotment, listing के बारे में जानकारी देंगे।
Kalahridhaan Trendz IPO
अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि एक और कंपनी अपना आईपीओ लेकर आई है। टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कालाहरिधान ट्रेंडज लिमिटेड का आईपीओ गुरुवार,15 फरवरी, 2024 को खुला था और मंगलवार, 20 फरवरी, 2024 को बंद होगा। कालाहरिधान ट्रेंडज कंपनी आईपीओ के जरिए 22.49 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के जरिए 49.98 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।
कालाहरिधान ट्रेंडज आईपीओ 16 फरवरी को शाम 4:00 बजे तक 1.63 गुना सब्सक्रिप्शन हो चुका था। इस इश्यू को खुदरा निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं। जिनके हिस्से का 2.28 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
IPO Open date | गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 |
IPO Close Date | मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 |
Face Value | ₹10 प्रति शेयर |
Price Band | ₹45प्रति शेयर |
Lot Size | 3000 शेयर |
Listing Date | शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 |
Basis Of Allotment | बुधवार, 21 फ़रवरी, 2024 |
Issue type | Fixed Price Issue IPO |
Listing At | NSE SME |
Fresh issue | 4,998,000 shares |
प्राइस बैंड और लाॅट साइज
कालाहरिधान ट्रेंडज आईपीओ का प्राइस बैंड 45 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लाॅट साइज 3000 शेयर का है। इस हिसाब से कालाहरिधान ट्रेंडज आईपीओ में रिटेल निवेशकों को कम से कम 135,000 रुपए का निवेश करना होगा। कालाहरिधान ट्रेंडज आईपीओ 22.49 करोड़ रुपए का निश्चित मूल्य वाला इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 49.98 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।
Kalahridhaan Trendz IPO Allotment
कालाहरिधान ट्रेंडज आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। कालाहरिधान ट्रेंडज आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 21 फरवरी, 2024 को आलाॅट किए जाएंगे। वहीं गुरुवार, 22 फरवरी, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।
इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कालाहरिधान ट्रेंडज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। कालाहरिधान ट्रेंडज आईपीओ के लिए बाजार निर्माता सनफ्लावर ब्रोकिंग है।
read more
आज से खुल गया है Atmastco IPO, जानिए GMP, Price band सहित पूरी डिटेल्स
Interiors and More IPO:आ गया है 42 करोड़ रुपए का आईपीओ, 15 तारीख को होगा ओपन
Kalahridhaan Trendz IPO Listing
कालाहरिधान ट्रेंडज आईपीओ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के SME प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध होगा। वहीं इसकी लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 23 फरवरी, 2024 को तय की गई है।
निरंजन अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल और सुनीता देवी अग्रवाल कंपनी के प्रमोटर हैं। कंपनी आईपीओ से होने वाले फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूर तो और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। इसके अलावा पब्लिक इश्यू से जुड़े खर्चों में भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा।
Kalahridhaan Trendz IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, कालाहरिधान ट्रेंडज आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹3 के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को पहले ही दिन 6.67% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 48 रुपए के प्रीमियर पर हो सकती है।
Kalahridhaan Trendz IPO: स्ट्रक्चर
कुल ऑफर का लगभग 50% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी का 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
Kalahridhaan Trendz Ltd के बारे में
कालाहरिधान ट्रेंडज लिमिटेड की स्थापना सन् 2016 में हुई थी और यह कपड़ों की रंगाई का कारोबार करती है। कंपनी कढ़ाई के साथ-साथ कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग, ग्रे फैब्रिक के ट्रेडिंग, ग्रे फैब्रिक के खरीद और b2b मार्केट में बिक्री के लिए शूटिंग, शर्टिंग और ड्रेस फैब्रिक की छपाई और रंगाई का कारोबार करती है। कंपनी के दो डिवीजन है, जिनमें कढ़ाई और बनाई और कपड़ों की रंगाई तथा छपाई शामिल है।
कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी अहमदाबाद और गुजरात में स्थित है और इसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी एक लाख मीटर प्रतिदिन है। 31 दिसंबर, 2023 तक कंपनी ने कई डिपार्टमेंट में कुल 12 परमानेंट कर्मचारियों को नियुक्त किया है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।