Kay cee Energy IPO खुलने से पहले ही निवेशक हुए मालामाल, प्राइस बैंड ₹51 से ₹54 रुपए प्रति शेयर

Kay cee Energy IPO

Kay cee Energy IPO: के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का आईपीओ कल से यानी की 28 दिसंबर, 2023 को ओपन होगा। निवेशक इस आईपीओ में 2 जनवरी, 2024 तक पैसा लगा सकते हैं। Kay cee Energy & infra limited के बारे में यदि ग्रे मार्केट के एक्सपर्ट का अनुमान सही निकला तो आईपीओ सब्सक्राइब करने वाले निवेशक मात्र 8 दिनों में मालामाल हो जाएंगे।

Kay cee Energy IPO Details

दिसंबर का महीना आईपीओ (IPO) के लिहाज से काफी व्यस्त है। इस महीने में बहुत सी बड़ी कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं। अगर आप भी किसी आईपीओ में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। के सी एनर्जी आईपीओ (Kay cee Energy IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 28 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और 2 जनवरी, 2024 को बंद होगा के सी एनर्जी लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 15.93 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

IPO Open date वीरवार, 28 दिसंबर, 2023
IPO Close Date मंगलवार, 2 जनवरी, 2024
Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
Price Band 51 रुपए से 54 रुपए प्रति शेयर
Lot Size 2000 शेयर 
Basis Of Allotment बुधवार, 3 जनवरी, 2024 
Listing Date शुक्रवार, 5 जनवरी 2024
Issue type Book Built Issue IPO
Listing At NSE  SME 
Fresh issue 2,950,000 shares

 

आईपीओ का प्राइस बैंड और लाॅट साइज

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपए से 54 रुपए प्रति शेयर तय किया है। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर है। इसके लिए निवेशक मिनिमम 2000 शेयरों के लिए और उसके गुना में बोली लगा सकते हैं। के सी एनर्जी आईपीओ NSE पर लिस्ट होगा।

रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 108,000 रुपए का निवेश करना होगा। एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 2 लाॅट है, जिसकी राशि 216,000 रुपए हैं।

Kay cee Energy IPO Listing Date

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ के लिए आवंटन बुधवार, 3 जनवरी, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 को NSE SME पर होगी। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ 15.93 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 29.5 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।

READ MORE

HRH Next Services IPO: कमाई करने के लिए रहिए तैयार आ गया है एक ओर IPO
Akanksha Power and Infrastructure IPO:2023 के आखिरी हफ्ते में आपको मालामाल कर देगा यह IPO
Manoj Ceramic IPO: कल से खुल रहा है यह IPO जानिए पूरी डिटेल्स

Kay cee Energy IPO GMP

यह आईपीओ 28 तारीख को ओपन होगा तब तक ग्रे मार्केट में प्रीमियम की राशि में परिवर्तन हो सकते हैं। परंतु यदि हम बात करें कल की यानी की 26 दिसंबर को प्रीमियम को आधार मानकर कैलकुलेटर करें तो जो भी व्यक्ति 28 दिसंबर को के से एनर्जी एंड इंफ्रा का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए निवेश करेगा उसे 5 जनवरी को 74.07% मुनाफा होने की संभावना है।

Kay cee Energy limited के बारे में

के एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड कंपनी सन् 2015 में कोटा राजस्थान में स्थापित की गई थी। इसके प्रमोटर श्री लोकेंद्र जैन और श्रीमती शालिनी जैन है। यह कंपनी सरकारी इलेक्ट्रिसिटी प्रोजेक्ट पर काम करती है। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा एक इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी है। यह ओवरहेड और भूमिगत लाइनों, सब्सटेशन निर्माण, ऑटोमेशन आदि सहित बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूटर सिस्टम का निर्माण और कमिशनिंग की विशेष सेवाएं प्रदान करती है।

कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी फिलहाल 96.12% है। हालांकि, आईपीओ में शेयरों की फ्रेश इश्यू के बाद प्रमोटर इक्विटी होल्डिंग शेयर 70.25% तक कम हो जाएगी। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड कंपनी पूरे इलेक्ट्रिसिटी प्रोजेक्ट को हैंडल करती है। हाई वोल्टेज लाइन, सब स्टेशन इत्यादि का निर्माण और मेंटेनेंस का काम करती है। प्रमोटर्स का दांवा है कि 30 सितंबर, 2023 की स्थिति में कंपनी के पास लगभग 55 करोड़ रुपए मूल्य के 15 परियोजनाएं चल रही है।

31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड के राजस्व में 22.33% की वृद्धि हुई और कर पश्चात लाभ (PAT) में 70.62% की वृद्धि हुई। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ का मार्केट कैप 59.18 करोड़ रुपए है।

Disclaimer

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें। शेयर मार्केट में जब आप कोई भी इन्वेस्ट करते हैं और उसमें कोई भी नुकसान होता है तो उसके जिम्मेदार आप स्वयं होते हैं। भारत टाइम्स पर केवल Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है।

READ MORErtf4

India Mach List 2024 भारत के आने वाले मैच की लिस्ट

Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *