Kizi Apparels IPO: 30 तारीख को खुलेगा कपड़े बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

Kizi Apparels IPO

Kizi Apparels IPO: किजी अपैरल्स का आईपीओ 30 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और  1 अगस्त 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Kizi Apparels IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

Kizi Apparels IPO Date

अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। किजी अपैरल्स का आईपीओ 30 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 1 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। किजी अपैरल्स आईपीओ के जरिए कंपनी 5.58 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 26.58 लाख नए शेयर जारी करेगी।

Kizi Apparels IPO Price

किजी अपैरल्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹21 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 6000 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 126,000  रुपए का निवेश करना होगा‌ वही गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 252,000 रुपए का निवेश करना होगा।

S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

Kizi Apparels IPO Allotment

किजी अपैरल्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेश को शेयर शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए उन्हें सोमवार, 5 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड किजी अपैरल्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिग शेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। किजी अपैरल्स के लिए मार्केट मेकर बिलाइन ब्रोकिंग है।

Kizi Apparels IPO Listing

किजी अपैरल्स आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एसएमई पर होगी। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 तय की गई है।

कुल ऑफर का 50% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। अभिषेक नथानी और किरण नथानी कंपनी के प्रमोटर है।

Kizi Apparels IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार Kizi Apparels IPO GMP आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि आईपीओ की लिस्टिंग ₹21 रुपए पर हो सकती है।

Kizi Apparels Ltd के बारे में

किजी अपैरल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना मार्च 2023 में हुई थी। यह कंपनी समय के शोरूम, माॅल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से रेडीमेन्ट कपड़ों का व्यापार करती है। कंपनी ने एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म लॉन्च किया है, जो कि ANUTARRA और KIZI ब्रांड के नाम से जाना जाता है। कंपनी अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरे भारत में अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

Esprit Stones IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जाने प्राइस बेड सहित पूरी डिटेल्स

किजी अपैरल्स कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग असुरक्षित ऋण का भुगतान करने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और सार्वजनिक निगम व्यय को पूरा करने के लिए करेगी।

डिस्क्लेमर

भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *