L&T Share Price: हैवीवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इन्वेस्टर्स रखें नजर -

L&T Share Price: हैवीवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इन्वेस्टर्स रखें नजर

L&T Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. आर्डर मिलते ही कंपनी के शेयर में बढ़त देखने को मिली।

Aaj konsi company ko order mila hai: L&T 

शेयर बाजार में तेजी के बीच कंस्ट्रक्शन सेक्टर के दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने एक बड़ी जानकारी दी है. एक्सचेंज फीलिंग के अनुसार, सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह आर्डर कंपनी को 1000 से 2500  करोड रुपए की रेंज में मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर आते हैं ही स्टॉक में बढ़त देखने को मिली।

L&T Construction Order Details

स्टॉक एक्सचेंज की सूचना के अनुसार, कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा है कि उसे शहर के गाचीबोवली में  एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निर्माण के लिए हैदराबाद स्थित एशियन इंस्टीट्यूट आफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी से आर्डर मिला है. इसके दायरे में सिविल स्ट्रक्चर, फिनिश फेकेड, इंटीरियर, एमईपी सेवाएं, पैरामेडिकल और लैंडस्कैपिंग सहित एक्सटर्नल डेवलपमेंट वर्क शामिल है. कुल निर्मित क्षेत्रफल 1.1 मिलियन वर्क फुट है.

Godawari Power Share Buyback: ₹1100 वाला शेयर कंपनी ₹1400 में कर रही है बायबैक,होगा जबरदस्त मुनाफा

इसके अलावा एक प्रतिष्ठित ग्राहक से मुंबई में लगभग 13 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल वाले ऑफिस स्पेस के निर्माण का आर्डर मिला है. इसके दायरे में 2B+G+6P+18 ऑफिस फ्लोर के लिए सिविल और कंपोजिट स्टील स्ट्रक्चर शामिल है. यह प्रोजेक्ट 20 महीनो के अंदर पूरा करना है.

L&T Share Price

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) का शेयर आज 18 जून को 3696 पर कारोबार कर रहा है. इसका 52 वीक लो 2349 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक हाई 3919 रुपए रहा है.

हैवीवेट कंस्ट्रक्शन स्टॉक ने 1 साल में 56% से ज्यादा रिटर्न दिया है. दो हफ्ते में स्टॉक ने 9%, साल 2024 में 5%, 6 महीना में 6% और 2 साल में 148% तक का रिटर्न दिया है.

L&T Share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top