Lupine Share Price Target: ₹2400 के पार जाएगा ये फार्मा स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा

Lupine Share Price Target

Lupine Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट कुलश ने इस फार्मा स्टॉक मे बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह स्टॉक अगले 1 साल में शानदार रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

Lupine News In hindi

देश की सबसे बड़ी दवा बनाने वाली कंपनी लूपिन ने साल 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने तिमाही में 77% की बढ़त के साथ कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 801 करोड़ रुपए दर्ज किया है।

लूपिन के फंडामेंटल्स ठीक-ठाक है। इस दवा बनाने वाली कंपनी लूपिन का मार्केट कैप 86,951 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 0.42% है।

लूपिन के स्टॉक में 40.98% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 19.32% विदेशी निवेशकों की, 16.23% म्युचुअल फंड्स की और 6.92% रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है।

Lupine Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट कुलश ने लूपिन के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने लूपिन के स्टॉक के लिए ₹2400 का टारगेट प्राइस बताया है। इनका कहना है कि यह फार्मा स्टॉक अगले 1 साल में शानदार रिटर्न दे सकता है।

Motherson Sumi Wiring Share Price: मोतीलाल ओसवाल ने कहा खरीद ले ये स्टॉक, देगा बंपर रिटर्न

Lupine Share Price

लूपिन का शेयर आज लगभग 1% की बढ़त के साथ 2,011 रुपए पर कारोबार कर रहा है। लूपिन का 52 वीक हाई 2,029.95 रुपए और 52 वीक लो 1,064.10 रुपए रहा है।

Lupine Share Price History

लूपिन के स्टॉक ने पिछले हफ्ते लगभग 6% का रिटर्न दिया है। इस फार्मा स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 13%, 1 साल में 85.84% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसमें 153.81% का शानदार रिटर्न दिया है।

Lupine के बारे में

लूपिन लिमिटेड देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी है। यह वैश्विक स्तर पर राजस्व के हिसाब से सबसे बड़ी जेनेटिक दवा कंपनियों में से एक है। कंपनी मुख्य रूप से बाल चिकित्सक, हृदय रोग, एंटी इंफेक्टिव, मधुमेह, अस्थमा और एंटी ट्यूबरकुलोसिस की दवा बनती है।

Aesthetik Engineers IPO: 8 तारीख को खुलेगा 26 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर में।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *