Macobs Technologies IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स

Macobs Technologies IPO

Macobs Technologies IPO: मैकोब्स टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 16 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 जुलाई को बंद होगा। मैकोब्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ के जरिए कंपनी 19.40 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी।

Macobs Technologies IPO Review

अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। टेक्नोलॉजी का आईपीओ मंगलवार, 16 जुलाई 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 19 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। मेकअप टेक्नोलॉजी कंपनी आईपीओ के जरिए 19.40 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 25.95 लाख नए शेयर जारी करेगी।

Macobs Technologies IPO Price

मैकोब्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड 71 रुपए से 75 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 120,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है। जिसके लिए निवेशकों को 240,000 रुपए का निवेश करना होगा।

IPO Date July 16, 2024 to July 19, 2024
Listing Date [.]
Face Value ₹10 per share
Price Band ₹71 to ₹75 per share
Lot Size 1600 Shares
Total Issue Size 2,595,200 shares
(aggregating up to ₹19.46 Cr)
Fresh Issue 2,595,200 shares
(aggregating up to ₹19.46 Cr)
Issue Type Book Built Issue IPO
Listing At NSE SME
Share holding pre issue 7,200,000
Share holding post issue 9,795,200

Macobs Technologies IPO Allotment

मैकोब्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 22 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वही जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते उन्हें मंगलवार 23 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

कुल ऑफर का 30% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 35% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

IPO Open Date Tuesday, July 16, 2024
IPO Close Date Friday, July 19, 2024
Basis of Allotment Monday, July 22, 2024
Initiation of Refunds Tuesday, July 23, 2024
Credit of Shares to Demat Tuesday, July 23, 2024
Listing Date Wednesday, July 24, 2024
Cut-off time for UPI mandate confirmation 5 PM on July 19, 2024

 

Suzlon Energy Share Price Target: ₹65 के पार जाएगा सुजलॉन एनर्जी का शेयर,कर्ज मुक्त हुई कंपनी

Macobs Technologies IPO Listing

मैकोब्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर बुधवार, 24 जुलाई, 2024 को होगी। मैकोब्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ ने आज 15 जुलाई को एंकर निवेशकों से 3.32 करोड़ रुपए जुटाए हैं। शिवम भटेजा, दुष्यंत गंडोत्रा ​​और दिव्या गंडोत्रा ​​कंपनी के प्रमोटर हैं।

Macobs Technologies IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार Macobs Technologies IPO GMP 11 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 14% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 86 रुपए पर हो सकती है। आपको बता दें कि जीएमपी घटती या बढ़ती रहती है।

Macobs Technologies Ltd के बारे में

मैकोब्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की स्थापना 2019 में हुई थी। यह कंपनी पुरुषों के ग्रूमिंग के लिए प्रोडक्ट ऑफर करता है। इसमें संवेदनशील क्षेत्र के लिए विशेष ट्रिमर, पुरुषों की त्वचा के लिए हाइजीन प्रोडक्ट्स, ब्रीफ और कई तरह के सेल्फ केयर आइटम शामिल है। कंपनी के पास स्टोर या रिटेल उपस्थित नहीं है।

NTPC Share Price Target: देखें एनटीपीसी के शेयर का भविष्य क्या है? क्या दे सकता है तगड़ा रिटर्न?

कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग बकाया उधारों का भुगतान करने के लिए , कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने, इश्यू खर्चों को पूरा करने के साथ-साथ एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग का लाभ प्राप्त करने के लिए करेंगी।

Disclaimer

Bharat times कर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *