Magenta Lifecare IPO: गद्दे और तकिए बनाने वाले कंपनी का आ गया है आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

Bulkcorp International IPO

Magenta Lifecare IPO: गद्दे और तकिए बनाने वाली कंपनी मैजेंटा लाइफकेयर का आईपीओ 5 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 जून को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Magenta Lifecare IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

Magenta Lifecare IPO

मैजेंटा लाइफकेयर आईपीओ सदस्यता के लिए 5 जून, 2024 को खुलेगा और 7 जून, 2024 को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 7 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। और यह एक निश्चित मूल्य वाला इश्यू है। यह इशू पूरी तरह से 20 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू है।

IPO Open Date Wednesday, June 5, 2024
IPO Close Date Friday, June 7, 2024
Basis of Allotment Monday, June 10, 2024
Initiation of Refunds Tuesday, June 11, 2024
Credit of Shares to Demat Tuesday, June 11, 2024
Listing Date Wednesday, June 12, 2024

Magenta Lifecare IPO Price

मैजेंटा लाइफकेयर आईपीओ का प्राइस बैंड 35 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। मजेंटा लाइफ केयर आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है। आईपीओ का लाॅट साइज 4000 शेयर का है।

खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 140,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज दो लाॅट है, जिसके लिए उनको 280,000 रुपए का निवेश करना होगा।

IPO Date June 5, 2024 to June 7, 2024
Listing Date [.]
Face Value ₹10 per share
Price ₹35 per share
Lot Size 4000 Shares
Total Issue Size 2,000,000 shares
(aggregating up to ₹7.00 Cr)
Fresh Issue 2,000,000 shares
(aggregating up to ₹7.00 Cr)
Issue Type Fixed Price Issue IPO
Listing At BSE SME
Share holding pre issue 4,869,936
Share holding post issue 6,869,936

Magenta Lifecare IPO Allotment

मैजेंटा लाइफकेयर आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 10 जून, 2024 को अलॉट के जाएंगे। कुल ऑफर का 50% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

दिव्येश मोदी और ख्याति मोदी कंपनी के प्रमोटर हैं।

Magenta Lifecare IPO Listing

मजेंटा लाइफ केयर आईपीओ की लिस्टिंग 12 जून, 2024 को बीएसई एसएमई पर होगी। इसी के साथ 12 जून को Sattrix IPO की भी लिस्टिंग होगी।

Magenta Lifecare IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार मैजेंटा लाइफकेयर आईपीओ आज 28 रुपए के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है। इस हिसाब से निवेशकों को पहले ही दिन 80% का मुनाफा हो सकता है और आईपीओ की लिस्टिंग 63 रुपए पर हो सकती है।

मैजेंटा लाइफ केयर लिमिटेड के बारे में

मजेंटा लाइफ केयर लिमिटेड की स्थापना सन् 2015 में हुई थी। यह कंपनी गद्दे और तकिए बनाने का कारोबार करती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी गुजरात में है। मैजेंटा लाइफ केयर के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मेमोरी फोम, लेटेक्स आधारित, ब्राॅन्डेड गद्दे, पॉकेटेड स्प्रिंग आदि और मेमोरी फोम  तकिए , मोल्डेड मेमोरी फोम तकिए आदि तकिए शामिल है।

Disclaimer

भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *