Man Industries Share Price: मैनइंडस्ट्रीज का शेयर आज 4% की बढ़त के साथ 483.75 पर बंद हुआ है. मैनइंडस्ट्रीज कंपनी को लगभग 1850 करोड रुपए का API लाइन पाइप का ऑर्डर मिला है. यह कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है.
Man Industries Order Book
बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी स्तर में आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी मैनइंडस्ट्रीज ने एक बड़ी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार,कंपनी ने बताया है कि मैनइंडस्ट्रीज को लगभग 1850 करोड रुपए का API लाइन पाइप का आर्डर मिला है, जो अब तक का सबसे बड़ा सिंगल आर्डर है, ऑर्डर मिलने की खबर से स्टॉक में काफी तेजी देखने को मिली है. BSE पर यह स्टॉक 10.6% चढ़कर 513 के लेवल पर पहुंच गया है. यह स्टॉक का ऑल टाइम हाई है.
Man Industries Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के अनुसार, कंपनी को अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से ऑर्डर मिला है. ऑर्डर के तहत कंपनी को अलग-अलग प्रकार के पाइपों के सप्लाई करनी है. यह ऑर्डर1850 करोड रुपए का है, जो कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है. इस ऑर्डर को कंपनी को अगले 12 से 18 महीनो के अंदर पूरा करना है.
कंपनी ने कहा, सबसे प्रतिष्ठित ऑयल एंड गैस अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में से एक ने इस मेगा ऑफशोर (ऑयल एंड गैस) प्रोजेक्ट के लिए API5L ग्रेड के हाई वैल्यू-एडेड लाइन पाइप की सप्लाई के लिए मैन इंडस्ट्रीज ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर अगले 12 से 18 महीनों के अंदर पूरा करना है. कंपनी के पास कुल ऑर्डर बुक 4,000 करोड़ रुपये का है.
Stock Market: 9 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (9 July ko Market kaisa rahega)
Man Industries Share Price
मैनइंडस्ट्रीज का शेयर आज 4% की बढ़त के साथ 483.75 पर बंद हुआ है. आपको बता दे कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. मल्टीबैगर स्टॉक का 52 वीक हाई 513 और लो 129.80 है. कंपनी का मार्केट कैप 3,223.17 करोड़ रुपये है. Man Industries Share Price कोई यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा.
Man Industries Share Price History
स्टॉक के परफॉर्मेंस की बात की जाये तो 2 हफ्ते में शेयर ने 28 प्रतिशत, 1 महीने में 38% और 6 महीने में 56% रिटर्न दिया है. साल 2024 में स्टॉक में 78 प्रतिशत की तेजी आई है. पिछले एक साल में स्टॉक ने 255 प्रतिशत और 2 साल में 530 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।