Market Outlook: शेयर बाजार में आज 9 जनवरी को तेजी देखने को मिली। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त में बंद हुए। निफ्टी आज 21,550 के आसपास बंद हुआ है। तो आइए जानते हैं कि kl share Market kaisa rahega.
Market Outlook
शेयर बाजार में आज 9 जनवरी को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स निफ्टी उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त में बंद हुआ हैं। निफ्टी आज 21,550 के आसपास बंद हुआ है। कारोबारी दिन के अंत में सेंसेक्स 30.90 अंक या 0.04% की तेजी के साथ 71,386.21 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी की बात करें तो आज यह 31.80 अंक या 0.15% बढ़कर 21,544.80 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1984 शेयरों में बढ़ोतरी हुई है। 1330 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। वही 71 शेयरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपार्ट बंद हुआ है। जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.3% की तेजी के साथ बंद हुआ है।
आज निफ्टी पर Hero motocorp, Adani Ports, SBI Life insurance, Appolo hospital और Adani Enterprises टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। अलग-अलग सेक्टरों पर नजर डालें तो बैंक और FMCG को छोड़कर दूसरे से भी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो , हेल्थ केयर, कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर और रियल्टी में 0.5 से 2.5% की बढ़त देखने को मिली है।
read more
पहले ही दिन अब तक 2.71 गुना भरा IBL Finance IPO, रिटेल निवेशकों ने लगाई सबसे ज्यादा बोली
कल से खुल रहा है Jyoti CNC IPO, खुलने से पहले ही निवेशकों को होगा 87 रूपये का फायदा
10 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय इक्विटी मार्केट मजबूत ग्लोबल संकेतों के साथ तेजी से खुले थे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, सूचकांक में बढ़त देखी गई, लेकिन अंत में बैंकिंग शेयरों में भारी गिरावट के कारण निफ्टी 31.85 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 21,544.85 पर बंद हुआ है।
रियल्टी सेक्टर में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली और यह 2.52% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके बाद फार्मा और ऑटो का नंबर रहा। दूसरी तरफ मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी और PSU बैंकिंग सेक्टर भी आज लाल निशान में बंद हुए हैं। अगर देखा जाए तो निफ्टी 21500 से 21800 की रेंज में घूम रहा है। इस रेंज के किसी भी दिशा में ब्रेकआउट मिलने पर बाजार की दिशा साफ होगी।
शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज बेहद उतार चढ़ाव देखने को मिला। भारी वोलैटिलिटी के बीच निफ्टी अभी भी 21850 और 21500 के बड़े दायरे में घूम रहा है। 20 डे मूविंग एवरेज और 21406 पर निफ्टी के लिए सपोर्ट दिख रहा है।
बैंक निफ्टी में आज भारी गिरावट देखी गई और इसने पिछले दिन के निचले स्तर को भी तोड़ दिया। यह कमजोरी का संकेत है। हालांकि बैंक निफ़्टी रेंज के अहम सपोर्ट के करीब पहुंच रहा है, और जब तक यह रेंज निर्णायक रूप से नीचे की ओर नहीं टूट जाता तब तक बाजार का रुझान बुल्स के पक्ष में बना रहेगा।
जिओजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा है कि अमेरिकी बाजार में टेक शेयरों में आई रैली और नई टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग आईटी शेयरों में आई है। मजबूत मांग के चलते ऑटो और रियलिटी पसंदीदा सेक्टर बन रहे। अमेरिका में महंगाई में संभावित नरमी के निकट अवधि में दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ी है। जिससे मार्केट सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। लेकिन एशियाई बाजारों से आने वाले मिले-जुले रुझानों के साथ महंगे वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताओं के कारण मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
Leave a Reply