Market Outlook: 16 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

16 january ko market kaisa rahega,

Market Outlook: सोमवार को शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी दर्ज की गई है। आईटी सेक्टर में तूफानी तेजी से बाजार के प्रमुख इंडेक्स ने आज न्यू ऑल टाइम हाई टच किया। पहली बार सेंसेक्स 73,400 का स्तर को पार किया है। आइए जानते हैं कि kl Market kaisa rahega.

Market Outlook

आज यानी की 15 जनवरी को बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को यह जानना जरूरी है कि कल बाजार की चाल कैसी रह सकती है। उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि आज बाजार में क्या हुआ था। आज तीसरी तिमाही के अच्छे नतीजे और सभी सेक्टर में आए तेजी के दम पर सेंसेक्स निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए हैं।‌

दिन के अंत में सेंसेक्स 759.49 अंक या 1.05% बढ़कर 73,327.94 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 203 अंक क्या 0.93% बढ़कर 22,097.50 पर बंद हुआ है। यह अब तक की इनकी हाईएस्ट क्लोजिंग है। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद इंडेक्स की शुरुआत सकारात्मक रही और यह 73402.16 और 22,115.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। आईटी, तेल एवं गैस और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते यह तेजी आई है। BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले स्तर से लगभग 3.73 लाख करोड़ रुपए से लगभग 3 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 3.76 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

निफ्टी में Wipro, ONGC, HCl technologies, Infosys, और भारतीय एयरटेल टॉप गेनर रहे हैं। जबकि HDFC life , Bajaj finance, बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और आयशर मोटर्स टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टरोल इंडेक्स की बात की जाए तो मेटल को छोड़कर सभी सेक्टरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं। आईटी पीएसयू बैंक, तेल और गैस में एक प्रतिशत के बढ़ोतरी देखने को मिली है।

read more
Maxposure IPO: यह आईपीओ आपको कर देगा मालामाल, पहले ही दिन 34 गुना हुआ सब्सक्राइब
Medi Assist IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहा है 1171 करोड़ रुपए का आईपीओ, GMP….
Ram Mandir Udghatan: हिंदू कर्मचारियों को 22 जनवरी को मॉरीशस सरकार‌ देगी 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी

16 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की और पूरे दिन मजबूती के साथ रहा। अंत में यह 203 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ है। इस रैली की लीडरशिप आईटी दिग्गजों के पास रही है। आज की तेजी में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों और फार्मा स्टॉक ने भी योगदान दिया। ऐसे में आगे चलकर हम सेक्टर रोटेशन जारी रहने की उम्मीद कर सकते हैं। जिससे निफ्टी में और तेजी आ सकती है।

निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 22,350 से 22,500 तक बताया जा रहा है। ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। 21900 से 21850 रुपए के सपोर्ट क्षेत्र के और गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

बैंक निफ्टी के डेली चार्ट पर हाय टॉप और हायर बॉटम बनाना शुरू कर दिया है। यह तेजी के ट्रेड का संकेत दे रहा है। आज बैंक निफ्टी 48000 अंक के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। और इससे भी बड़ी बात यह है कि रहा 20 डे मूविंग एवरेज भी तेजी का संकेत दे है। उम्मीद है कि शॉर्ट टर्म में निफ़्टी बैंक 48650 तक जाता दिखाई दे रहा है। उससे ऊपर यह 50000 तक भी पहुंच सकता है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने कहा है कि निफ्टी बुल्स ने आज अपनी तेजी बनाई रखी। जिससे इंडेक्स 22,000 अंकों के पार नई ऊंचाई पर पहुंच गया। निफ्टी के लिए 21,800 के स्तर पर बड़ा सपोर्ट है। यह स्पॉट टूटने पर कमजोरी देखने को मिल सकती है। वहीं इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 22300 के स्तर पर दिखाई दे रहा है। इन स्तरों से ऊपर जाने पर निफ्टी में 25,500 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

आज बैंक निफ़्टी पर बुल्स ने नियंत्रण बनाए रखा क्योंकि इंडेक्स ने क्लोजिंग बेसिस पर 48,000 के बड़े रेजिस्टेंस को सफलतापूर्वक पार कर लिया है। बाजार की नजर एचडीएफसी बैंक के नतीजे पर है। अगर एचडीएफसी बैंक के नतीजे अच्छे रहते हैं तो बैंक निफ्टी में 50,000 अंक की ओर उछाल देखने को मिल सकती हैं, वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 47,700 पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर यह सपोर्ट टूटता है तो फिर कमजोरी बढ़ सकती है।

Disclaimer

भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले सेटिस्फाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

read more
शनिवार, 20 जनवरी को शेयर मार्केट खुलेगा या नहीं, जानिए पूरी डिटेल्स – 20 January ko share Market khulega ya nahin
नए साल से शनिवार को पहली बार Disaster Recovery Site की टेस्टिंग के लिए होगी ट्रेडिंग

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *