WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maxposure IPO: यह आईपीओ आपको कर देगा मालामाल, पहले ही दिन 34 गुना हुआ सब्सक्राइब

Maxposure IPO: मैक्सपोजर आईपीओ निवेशकों के लिए आज यानी की 15 जनवरी को खुला है और यह 17 जनवरी को बंद हो जाएगा। यह एक SME आईपीओ है। आईपीओ की लिस्टिंग 22 जनवरी को होगी। आइए Maxposure IPO के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Maxposure IPO Details

अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है। Maxposure IPO में निवेश करने के लिए अभी भी आपके पास दो दिन बाकी है। निवेशकों के लिए मैक्सपोजर आईपीओ आज यानी की 15 जनवरी, 2024 को खुला है और 17 जनवरी, 2024 को बंद होगा।

दिल्ली बेस्ट कंपनी मैक्सपोजर के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन के पहले ही दिन आईपीओ पर निवेशक टूट पड़े हैं। निवेशकों ने अब तक 34.16 गुना सब्सक्राइब किया है। इसे कल 13.89 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है। जबकि ऑफर पर 40.68 लाख शेयर है। इसमें सबसे ज्यादा दांव रिटेल निवेशकों ने लगाया है। इनके लिए रिजर्व हिस्से को 55.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वही नॉन इंस्टीट्यूशनल्स बायर्स को हिस्सा 26.64 गुणा और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 1.29 गुना भर गया है। आईपीओ में 61.4 लाख नए शेयरों को बिक्री के लिए रखा गया है। यह आईपीओ ऑफर फॉर सेल नहीं है।

Maxposure IPO price

Maxposure IPO का प्राइस बैंड 31 रुपए से 33 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। मैक्सपोजर आईपीओ का लाॅट साइज 4000 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों के लिए एक लौट के लिए न्यूनतम निवेश 124,000 रुपए हैं। इसके लिए मैक्सिमम निवेश 132,000 रुपए करना होगा। मैक्सपोजर आईपीओ 20.26 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 61.4 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।

Read more

Medi Assist IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहा है 1171 करोड़ रुपए का आईपीओ, GMP….
Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई

अलॉटमेंट और लिस्टिंग

मैक्सपोजर आईपीओ के लिए आवंटन गुरुवार, 18 जनवरी, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। मैक्सपोजर आईपीओ की लिस्टिंग सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के SME प्लेटफार्म पर होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maxposure आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर GYR Capital Advisors Private Limited और रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है। मैक्सपोजर आईपीओ के लिए बाजार निर्माता गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।

Maxposure IPO GMP Today

Investorgain के अनुसार, मैक्सपोजर आईपीओ ग्रे मार्केट में 49 रुपए के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है। प्रकाश जोहरी और श्वेता जौहरी कंपनी के प्रमोटर हैं।

Maxposure limited के बारे में

कंपनी की शुरुआत 17 अगस्त, 2006 को हुई थी। मैक्सपोजर लिमिटेड कंपनी विभिन्न प्लेटफार्म पर व्यक्तिगत मीडिया और मनोरंजन सेवाएं प्रदान करती है। यह कंपनी कंटेंट, एडवरटाइजिंग और टेक्नो सेक्टर में सक्रिय है। कंपनी की सर्विसेज इंडिगो, हेयर इंडिया, गल्फ एयर, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, विदेश मंत्रालय, ओबेरॉय होटल एंड रीस्टोर्स ताजा ग्रुप ऑफ़ होटल को भी प्रोवाइड की जाती है। यह फॉर्म एयरलाइन कंपनियों के जरिए यात्रियों को फ्लाइट में एंटरटेनमेंट सर्विस पर काम करती है।

कितना हिस्सा रिजर्व

Maxposure IPO के तहत 50 फीसद हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स बायर्स के लिए 35 फ़ीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्सा नाॅन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है। आईपीओ में मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और यूरोपीय यूनियन एवियशन सेफ्टी एजेंसी के कई तरह के सर्टिफिकेशन पाने में होने वाले खर्चों को फंड करने के लिए करेगी। इसके अलावा कुछ उधारी को पूरा या आंशिक तौर पर चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा।

आईपीओ क्या है और यह कैसे काम करता है

आईपीओ एक वित्तीय प्रक्रिया है। आईपीओ के जरिए कोई भी निजी कंपनी अपने शेयरों को आमतौर के लिए शेयर मार्केट में लाती है। इससे कंपनी को पूंजी जुटाने का मौका मिलता है। वहीं आम लोगों को भी उस आईपीओ में निवेश करने पर रिटर्न मिलता है।

read more
शनिवार, 20 जनवरी को शेयर मार्केट खुलेगा या नहीं, जानिए पूरी डिटेल्स – 20 January ko share Market khulega ya nahin
Ram Mandir Udghatan: हिंदू कर्मचारियों को 22 जनवरी को मॉरीशस सरकार‌ देगी 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी
नए साल से शनिवार को पहली बार Disaster Recovery Site की टेस्टिंग के लिए होगी ट्रेडिंग

x

Leave a Comment