WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: इस डिफेंस स्टॉक में होगा दमदार मुनाफा, जानें एक्सपर्ट की राय

Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: डिफेंस सेक्टर के सबसे बड़े कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी गई है। इस कंपनी को नवरत्न का दर्जा भी मिला हुआ है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

r

Mazagon Dock Shipbuilders News in Hindi

कल 14 अगस्त को कंपनी ने जून तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए हैं। जिसके बाद मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉप को बाय करने की सलाह दी है। प्रभु दास लिलाधार की टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट वैशाली पारेख ने कहा है कि अच्छे रिजल्ट के बाद स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के फंडामेंटल्स जबरदस्त है। कंपनी का मार्केट के 100,786 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.31% है। इस कंपनी के स्टॉक में 84% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 11% रिटेल निवेशकों की और 2% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

Mazagon Dock Shipbuilders Share Price Target

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी ने जून तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं। नतीजे आने के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने इस डिफेंस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। इस कंपनी का आउटलुक काफी मजबूत है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस जहाज बनाने वाले कंपनी के लिए पहला 5790 रुपए और दूसरा 63000 का टारगेट प्राइस बताया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक मौजूदा भाव से 25 से 26 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Brace Port Logistics IPO: पहले ही दिन पैसा होगा डबल, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

Mazagon Dock Shipbuilders Share Price

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का स्टॉक 14 अगस्त को 4984.95 रुपए पर बंद हुआ है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का 52 वीक हाई 5860 रुपए और 52 वीक लो 1742 रुपए रहा है।

इस पीएसयू डिफेंस स्टॉक ने पिछले हफ्ते लगभग 3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 166 प्रतिशत, 3 साल में 1,924% और पिछले 5 साल में 2,225% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 7% की गिरावट देखने को मिली है।

Mazagon Dock Shipbuilders Q1 Results

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में Mazagon Dock का कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू लगभग 89% के सुधार के साथ 2357 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट डबल से ज्यादा होकर 404 करोड़ रुपए के मुकाबले 913 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT सालाना आधार पर 383 करोड़ रुपए से बढ़कर 889 करोड़ रुपए रहा. मुनाफा 122% उछाल के साथ 696 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 314 करोड़ रुपए था. ऑपरेटिंग मार्जिन 7% से बढ़कर 26% पर पहुंच गया जो मार्च तिमाही में 16% था. 30 जून 2i024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 36839 करोड़ रुपए है.

क्या करती है कंपनी?

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी शिपयार्ड कंपनी है। कंपनी मुख्य रूप से मुंबई एवं न्हवा यार्ड में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर पनडुब्बियों एवं युद्धपोत का निर्माण करती है। यह कंपनी जहाज का निर्माण और मरम्मत करती है।u

Gujarat Pipavav Share Price: अगले कुछ महीनों में रॉकेट बन सकता है ये स्टॉक\

डिस्क्लेमर

bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

x

Leave a Comment