Medicamen Organics IPO: दवाइयां बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स

Medicamen Organics IPO

Medicamen Organics IPO: दवाइयां बनाने वाली कंपनी मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स लिमिटेड का आईपीओ 21 जून 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 जून 2024 को बंद होगा. आज हम इस आर्टिकल में Medicamen Organics IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे.

Medicamen Organics IPO Date

मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स का आईपीओ शुक्रवार, 21 जून, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक मंगलवार, 25 जून,2024 तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं. मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स कंपनी आईपीओ के जरिए 10.56 करोड रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 31 लाख नए शेयर को जारी किया जाएगे। आपको बता दें कि मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू है.

IPO Open Date शुक्रवार, 21 जून 2024
IPO Close Date मंगलवार, 25 जून 2024
Price Band ₹32 से ₹34 प्रति शेयर
Lot Size 4000 शेयर
Fresh Issue 3,100,000 शेयर
Basis of Allotment बुधवार, 26 जून 2024
Listing Date शुक्रवार, 28 जून 2024
Face Value ₹10 प्रति शेयर
Issue Type Book Built Issue IPO
Listing At NSE, SME

Medicamen Organics IPO Price 

मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹32 रुपए से ₹34 प्रति शेयर तय किया गया है और आईपीओ का लॉट साइज 4000 शेयर का है. खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 136,000 रूपये का निवेश करना होगा। वही एच एन आई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश दो लॉट है, जिसकी राशि 272,000 रूपये है.

Stanley Lifestyles IPO: लक्जरी फर्नीचर बनाने वाली कंपनी का आ गया आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स!

Medicamen Organics IPO Allotment 

मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 26 जून, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं 27 जून को रिफंड दिया जाएगा.

मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर जीएए आर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है. जबकि कैफीन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यु का रजिस्ट्रार है. मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है.

Medicamen Organics IPO Listing 

मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार, 28 जून, 2024 को NSE और SME पर होगी. श्री बाल किशन गुप्ता कंपनी के प्रमोटर है.

कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है.

Medicamen Organics IPO GMP 

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स आईपीओ आज मार्केट में ₹60 पर कारोबार कर रहा है. यानी की आईपीओ के पहले ही दिन निवेशकों को 176% का मुनाफा हो सकता है. इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 94 रुपए पर हो सकती है.

Medicamen Organics LTD के बारे में  

मेडिकामेन ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की स्थापना सन 1995 में हुई थी. यह कंपनी टेबलेट, कैप्सूल, मौखिक तरल पदार्थ, मलहम, जेल, सीरम, निलंबन और सुखा पाउडर के रूप में जेनरेटेड खुराक सहित दवा बनती है और वितरण करती है.

कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग इंटरनेशनल मार्केट में प्रोडक्ट के रजिस्ट्रेशन के लिए, प्लांट के अपग्रेडेशन और उत्पादन क्षमताओं में वृद्धि के लिए, कार्यशील पूंजी की आवश्यकता के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

Disclaimer

Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *