Megatherm Induction IPO: 31 जनवरी तक खुला रहेगा SME IPO , पहले ही दिन निवेशकों को हुआ इतना मुनाफा.. -

Megatherm Induction IPO: 31 जनवरी तक खुला रहेगा SME IPO , पहले ही दिन निवेशकों को हुआ इतना मुनाफा..

Megatherm Induction IPO: मेगाथर्म इंडक्शन का आईपीओ आज 135 रुपए के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है। मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ 29 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। यह एक एसएमई आईपीओ है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 31 जनवरी तक निवेश करने का मौका है।

Megatherm Induction IPO in hindi

इंडक्शन हिटिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी मेगाथर्म इंडक्शन का आईपीओ कल यानी की 29 जनवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 31 जनवरी, 2024 को बंद होगा। मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ 53.91 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 49.52 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।

Megatherm Induction IPO Price

मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ का प्राइस बैंड ₹100 से 108 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। मेगाथर्म इंडक्शन के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

read more

Harshdeep Hortico IPO: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, आज आ गया है एक और SME IPO
कल से खुल रहा Mayank Cattle Food IPO, जानिए GMP, प्राइस सहित पूरी डिटेल्स
Baweja Studios IPO: 29 जनवरी को खुलने जा रहा है बावेजा स्टूडियोज का आईपीओ, प्राइज बैंड 170-180 रुपए प्रति शेयर

Megatherm Induction IPO Lot Size

मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयरों का है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 1,29,600 का निवेश करना होगा। एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 2 लाॅट है, जिसकी राशि 259,200 रुपए हैं। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 15.36 करोड रुपए जूटा लिए हैं। मेरू इन्वेस्टमेंट फंड, बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट और छत्तीसगढ़ इन्वेस्टमेंट एंकर बुक में भाग लेने वाले निवेशक है।

शेषाद्री भूषण चंद्रा, सताद्री चंद्रा और मेगाथर्म इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर है।

Allotment or listing

मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ में दांव लगने वाले निवेशकों को शेयर 1 फरवरी, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं शुक्रवार 2 फरवरी 2024 को रिफंड दिया जाएगा। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के एसएमई प्लेटफार्म पर सूची बंद होंगे। जिसकी अस्थाई लिस्टिंग 5 फरवरी, 2024 को होगी।

Megatherm Induction IPO GMP

ग्रे मार्केट में मेगाथर्म इंडक्शन के शेयरों की जबरदस्त डिमांड है। इन्वेस्टर गेन के अनुसार, मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ ग्रे मार्केट में 135 रुपए के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 243 रुपए के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 125% का बंपर मुनाफा होगा।

कंपनी की प्रोफाइल

मेगाथर्म इंडक्शन लिमिटेड की शुरुआत सन् 2010 में इनकॉरपोरेट हुई है। कंपनी इलेक्ट्रिकल इंडक्शन का इस्तेमाल करके इंडक्शन हीटिंग और मेल्टिंग प्रोडक्ट बनाती है। जैसे इंडक्शन मेल्टिंग फर्नेस और इंडक्शन हीटिंग इक्विपमेंट। यह मेगाथर्म इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी स्टील वर्क के लिए अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम इक्विपमेंट और मशीनरी भी बनती है, जिसमें ट्रांसफार्मर, लैडल रिफायनिंग फर्नेस, कास्टिंग मशीन शामिल है। वित्त वर्ष 2022 में मेगाथर्म इंडक्शन लिमिटेड का प्रॉफिट वित्त वर्ष 2022 में 1.1 करोड रुपए से 1771.94% बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 14 करोड़ रुपए हो गया।

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें ।

read more

Bonus share news 2024: इन 9 कंपनियों ने किया Dividend, Bonus share और Stock Split देने का ऐलान
Nitish Kumar: महागठबंधन में दरार, बीजेपी में फिर से नीतीश कुमार
PM Modi: पीएम मोदी जी ने श्री राम मंदिर पर 32 साल पहले लिया था संकल्प
Delaplex IPO: 30 जनवरी तक दांव लगा पाएंगे इस आईपीओ में, जानिए पूरी डिटेल्स

1 thought on “Megatherm Induction IPO: 31 जनवरी तक खुला रहेगा SME IPO , पहले ही दिन निवेशकों को हुआ इतना मुनाफा..”

  1. You are truly an accomplished webmaster. The site loads in an astounding amount of time. It appears that you are employing some sort of unique technique. Furthermore, the contents are flawless; you have accomplished an outstanding job on this subject.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top