Motherson Sumi Wiring Share Price: मोतीलाल ओसवाल ने कहा खरीद ले ये स्टॉक, देगा बंपर रिटर्न

Motherson Sumi Wiring Share Price

Motherson Sumi Wiring Share Price: मार्केट एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल ने मदसन सुमी वायरिंग के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने बताया है कि आने वाले समय में यह स्टाॅक शानदार रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

Motherson Sumi Wiring News in Hindi

मदरसन सुमी वायरिंग का स्टॉक आज 1.50% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल ने बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच ऑटो कॉम्पोनेंट्स बनाने वाली कंपनी मदरसन सुमी वायरिंग के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि यह स्टॉक आने वाले समय में शानदार रिटर्न देगा।

मदरसन सुमी वायरिंग कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। कंपनी का मार्केट के 32,274 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड  1.10% है। मदरसन सुमी वायरिंग कंपनी के स्टॉक में 61.73% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 14.08% म्युचुअल फंड्स की, 11.27% रिटेल निवेशकों की और 10.78% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

Motherson Sumi Wiring Share Price Target

मार्केट एक्सपर्ट ने मदरसन सुमी वायरिंग के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ने मदरसन सुमी वायरिंग स्टॉक के लिए ₹80 का टारगेट प्राइस बताया है। आज यह स्टॉक ₹70 पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 12% की तेजी देखने को मिल सकती है।

Bharti Airtel Share Price: रॉकेट बनने को तैयार है ये स्टॉक

Motherson Sumi Wiring Share Price

मदरसन सुमी वायरिंग का शेयर आज 1.04 अंक या 1.48% की बढ़त के साथ 71.10 रुपए पर बंद हुआ है। मदरसन सुमी वायरिंग का 52 वीक हाई ₹80 और 52 वीक लो 57 रुपए है।

Motherson Sumi Wiring Share Price History

मदरसन सुमी वायरिंग कंपनी के स्टॉक ने पिछले 1 साल में 17.45% का रिटर्न दिया है। अगर पिछले 5 सालों की परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने लगभग 54% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले हफ्ते स्टॉक में 5% और पिछले महीने 2% की गिरावट देखने को मिली है।

Motherson Sumi Wiring Ltd के बारे में

मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी ऑटो के क्षेत्र में कार्य करती है। कंपनी मुख्य रूप से ऑटोमोटिव पैरेंट इक्विपमेंई मैन्युफैक्चरर को कॉम्पोनेंट्स के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है।

HUL Share Price Target: 2-3 दिन में देगा शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस!

Disclaimer

Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *